15 क्विंटल गांजा के साथ पांच लोग गिरफ्तार

मध्यप्रदेश में डृग्स और गांजा जैसे मदाक पदार्थों के गिरफ्त में लगातार युवक आ रहे हैं वहीं पुलिस और नारकोटिक्स विभाग भी लगातार कार्यवाही कर रहा है शुक्रवार को नारकोटिक्स विभाग ने आदिवासी जिला मंडला में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है यहां पर पंद्रह क्विंटल अवैध गांजा पकड़ा गया है मंडला जिला मुख्यालय के बम्हनी थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 पर अंजनिया के पास से नारकोटिक्स विभाग की टीम ने ट्रक पर कार्रवाई की है। जिसमें 15 क्विंटल से अधिक गांजा जप्त करते हुए 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि पृथक में भूंसा के अंदर गांजा को छिपाया गया था

15 क्विंटल गांजा के साथ पांच लोग गिरफ्तार
पकडे गए टृक में बोरीयों में रखा गांजा

नारकोटिक्स द्वारा यह कार्रवाई मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गई है। गांजे के साथ पकड़े गए आरोपी राजस्थान के बताए जा रहे हैं और इन पर काफी समय नारकोटिक्स की नजर थी। यह कार्रवाई सेंटर ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स इंदौर की टीम द्वारा की गई है। टीम द्वारा ट्रक को जप्त कर बम्हनी थाने लाया गया बताया गया है कि मंडला जिले के अंजनिया के नजदीक शुक्रवार को सेंटर ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स इंदौर की टीम द्वारा उड़ीसा से सागर की ओर जा रहे एक ट्रक पर दबिश दी गई। जिसमें करीब 15.24 क्विंटल गांजा भूंसे के बीच छुपा कर रखा गया था। नारकोटिक्स की टीम ने 5 आरोपियों को हिरासत में लेते हुए गांजा और ट्रक को जप्त कर बम्हनी थाने पहुंचाया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!