नाली दिवार गिरी एक की मौत , कुंए में मिले तीन शव

अनुपपुर जिले में निर्माणाधीन नाली गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई है पूरा मामला जिले को कोतमा नगरपालिका का है यहां पर नाली का निर्माण हो रहा था जब मजदूरी कार्य कर रहे थे तभी नाली की एक दिवारी मजदूरों पर जा गिरी जिससे दो मजदूर दीवार के मलबे में दब गए आनन फानन में मजदूरों को निकाला गया बताया जा रहा है कि एक मजदूर की मौत हो गई है जबकि दूसरा मजदूर घायल हैं जिसे तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है

वहीं खरगोन में एक कुंए में तीन शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई है बताया जा रहा है कि बेड़ियां क्षेत्र में सुबह पानी भरने गए लोगों ने शवों को कुंए में देखा था इसके बाद तुरंत स्थानिय पुलिस को सूचना दी गई तीनों ही शव एक ही परिवार के है जिसमें दो मासूम बच्चे और उनकी मां है अशंका व्यक्त की जा रही है कि रात को पति पत्नी में झगड़ा हुआ था शराब के नशे में धुत्त पति ने पत्नी और बच्चों को कुंआ में फेंका है घटना के बाद से पति फरार बताया जा रहा है तीनों ही शवों को कुंए से बाहर निकाल कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है

श्योपुर में सात लोगों के अपहरण करने का मामला सामने आया है यहां के एक जंगल में सात चरवाहे ग ए थे जिन्हें हथियार बंद बदमाशों ने अगुआ कर लिया है पूरा मामला विजयपुर क्षेत्र के उपचार जंगल का है यहां पर दो गांवों के साथ चरवाहे ग ए थे जिन्हें अगुवा कर लिया गया था कुछ समय बाद बदमाशों ने चार लोगो को छोड़ दिया है जबकि तीन लोग बदमाशों के कब्जे में है पुलिस ने मामला दर्ज कर सर्चिंग आपरेशन शुरू कर दिया है एसपी आलोक कुमार ने बताया कि धनकरखेतई में शिकायत दर्ज की गई है कि रात में कुछ बदमाश आए थे उन्होंने सात लोगों का अपहरण किया था बाद में चार को छोड़ दिया है मामले की जानकारी लगते ही चम्बल जान के एडीजे राजेश चावला श्योपुर एसपी आलोक कुमार सहित बड़ी तादाद में पुलिस मौके पर पहुंच गई है

नाली दिवार गिरी एक की मौत , कुंए में मिले तीन शव

Leave a Comment

error: Content is protected !!