पत्नि ने मरवा दिया पति को ,अवैध संबंध बनी वजह

आधुनिकता समाज और रिस्तों को केसे तार तार कर दिया है इसकी एक बानगी दिखी मध्यप्रदेश के धार में यहां सात जन्म तक एक दूसरे के साथ रिस्ते निभाने की कसम एक जन्म पूरा होने से पहले ही टूट गई पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा दिया

पूरा मामला बदनावर थाना क्षेत्र के ग्राम ढोलाना का है यहां पर 48 घंटे पहले एक खेत में एक व्यक्ति का खून से सना शव मिला था देखने से साफ पता चल रहा था कि सिर में पत्थर पटक कर हत्या की गई है जिसकी पहचान दिलिप पाटीदार के रूप में हुई थी पुलिस ने एक टीम बनाकर मृतक दिलिप के आसपास के लोगों से उसके घर आने जाने वाले लोगों की पता साजी शुरू की परंतु कोई जानकारी नहीं मिल रही थी ऐसे में मुखबिर ने खुलासा किया कि मृतक के घर में मनसुख नाम का व्यक्ति आता जाता है जो रतलाम का रहने वाला है और उसका मृतक की पत्नी के साथ अवैध संबंध है एसडीओपी शेर सिंह भूरिया ने बताया कि मृतक को पत्नी के अवैध संबंध की जानकारी दी इसलिए वह पत्नी से मारपीट किया करता था मृतक की पत्नी ने ही मनसुख को पति को ठिकाने लगाने की बात कही थी जिसके बाद मनसुख अपने जीजा के साथ मिलकर दिलिप की हत्या कर देता है पुलिस ने मनसुख सहित सभी आरोपीयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

पत्नि ने मरवा दिया पति को ,अवैध संबंध बनी वजह

Leave a Comment

error: Content is protected !!