दस हजार की रिश्वत लेते धरा गया उपयंत्री

मंडला जिले में रिश्वत लेते एक और शासकीय कर्मचारी लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा है बीते एक साल में एक दर्जन शासकीय लोगों पर लोकायुक्त ने कार्रवाई की है जिससे साफ पता चलता है कि जिले में रिश्वत किस हद तक व्याप्त है ताजा मामला मंडला जिले के मोहगांव जनपद का है यंहा पर लोकायुक्त ने एक उपयंत्री को दस हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है।

लोकायुक्त टीम ने जानकारी दी कि उपयंत्री महेश मिश्रा जो मोहगांव जनपद में पदस्थ हैं उनके व्दारा पुलिया निर्माण के वेलवेशन के लिए 45000 रूपए की मांग की गई थी आवेदक संतोष परस्ते  ग्राम पायली निवास और देवा सिंह व्दारा झुरकी पौड़ी में पुलिया निर्माण कार्य किया गया था

जिसकी स्वीकृति 976626 रूपये थी उपयंत्री व्दारा पहले मूल्यांकन कम किया गया बाद में मूल्यांकन बढ़ाने एवं बिल तैयार करने के एवज में स्वीकृत राशि का 5 फीसदी 45000 रिश्वत की मांग की गई शिकायत की सत्यापन के बाद आज उपयंत्री महेश मिश्रा को रंगे हाथ जनपद पंचायत कार्यालय के पास घुघरी तिराहे पर रिश्वत की पहली किस्त दस हजार लेते पकड़ा गया लोकायुक्त टीम में निरीक्षक स्वप्निल दास ,निरीक्षक कमल सिंह उईके एवं पांच दल लोकायुक्त जबलपुर मौजूद रहा

दस हजार की रिश्वत लेते धरा गया उपयंत्री

Leave a Comment

error: Content is protected !!