इनोवा कार गिरी पुल के नीचे,दो की मौत

जबलपुर मंडला मार्ग नेशनल हाइवे तीस में मौजूद बबैहा पुल से अनियंत्रित होकर इनोवा कार पुल कि रैलिंग तोड़कर नर्मदा नदी के अंदर जा गिरी कार में चार लोग मौजूद थे जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है मौके पर पहुंची पुलिस ने डूबी हुई कार से मृतकों को बाहर निकाल लिया है।

जानकारी के अनुसार कार कालपी से मंडला की ओर जा रही थी रही जिसमें चार व्यक्ति सवार थे कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी, कार में सवार लोगों में से चालक नारद तुमरांची एवं बलवेंद्र मसराम कार की कांच तोड़कर पानी से बाहर निकल गए गहरे पानी में डूबीं कार से सियाराम कोरचे एवं धनेश मरावी बाहर नहीं निकल पाए

जिससे दोनों की मौत हो गई है प्रत्याशी दर्शी की मानें तो मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन ने दोनों ही लोगों को बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन बचा नहीं सके
टिकारिया थाना प्रभारी प्रताप सिंह मरकाम ने बताया कि कार बीजाडांडी की थी यह सवारी लेकर मंडला जा रहा था बबैहा पुल की रैलिंग तोड़कर कार गहरे पानी में गिर गई घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे थे कार से दो लोग सही सलामत निकल गए लेकिन दो लोगों की मौत हो गई है दोनों मृतकों को कार से बाहर निकाल लिया गया है और पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!