दामिनी : का सपना होगा पूरा

कहते हैं न ज़हां चाह है वहां राह है दामिनी जिसने डॉक्टर बनने का सपना संजोया है उसके इस सपने को पूरा करने के लिए मंडला कलेक्टर सामने आई है आदिवासी जिला मंडला में न जाने कितने बच्चे हैं जो मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध न होने के कारण अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं ऐसे में इस तरह का प्रशासनिक प्रयास कई बच्चों की जिंदगी संवार सकता है।

बारहवीं की छात्रा दामिनी

गुरूवार को मंडला जिले की कलेक्टर सलोनी सिडाना नारायणगंज दौरे पर थी यहां के कोबरीकला में भृमण के दौरान कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना अचानक छात्रा दामिनी परिहार के घर पहुँचकर उसके शिक्षा के संबंध में जानकारी ली। दामिनी ने बताया कि वह इस वर्ष बायोलॉजी विषय से कक्षा बारहवी की परीक्षा में सम्मिलित हुई है। वह बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती है।

अंग्रेजी एवं विज्ञान सहित अन्य विषयों पर दामिनी के ज्ञान तथा उसके आत्मविश्वास की सराहना करते हुए कलेक्टर ने दामिनी के सपने को पूरा करने के लिए अध्ययन सामग्री सहित अन्य मदद मुहैया कराने की बात कही। उसके परिवारजनों ने बताया कि वर्तमान में दामिनी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है जिस पर कलेक्टर ने मेडीकल कॉलेज जबलपुर में उपचार की व्यवस्था कराने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया।

कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने ग्राम कोबरीकला तथा माड़ोगढ़ में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के पंजीयन प्रक्रिया का अवलोकन किया। उन्होंने पंजीयन केन्द्रों में महिलाओं के बैठने के लिए छायादार व्यवस्था, पेयजल एवं अन्य जरूरी उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डॉ. सिडाना ने निर्देशित किया कि क्षेत्र में दीवार लेखन, मुनादी आदि के माध्यम से योजना का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करें। उन्हांेने पंजीयन केन्द्रों में उपस्थित महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के संबंध में पात्रता-अपात्रता, पंजीयन की कार्यवाही, आवश्यक दस्तावेज तथा योजना से मिलने वाले लाभ के संबंध में सरल भाषा में जानकारी दी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!