टृक की टक्कर से बस गिरी खाई में दो की मौत

टृक की टक्कर से एक बस खाई में जा गिरी जिसके बाद दो लोगों की मौत हो गई है और ग्यारह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं पूरा मामला चाचौड़ा के बीना गंज के पास है यहां पर एन एच 46 में टृक की टक्कर से बस खाई में जा गिरी घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है

वहीं दूसरी तरफ एबी रोड पर चिड़ावद और टोंककलां के बीच स्थित पुल पर आज एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। इससे ट्रक में भीषण आग लग गई। ट्रक का आगे का हिस्सा पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें ट्रक ड्रायवर व क्लीनर बुरी तरह से फंस गए। दुर्घटना व आग की सूचना पर दमकल पहुंची और ट्रकमें लगी आग पर काबू पाया। ट्रक ड्राइवर व क्लीनर को करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक से बाहर निकाला जा सका।ट्रक झारखंड से इंदौर टीन शेड लेकर जा रहा था, तभी मक्सी रोड पर चिड़ावद व टोंककलां के बीच पुल पर वह डिवाइडर से अनियंत्रित होकर टकरा गया। इस टक्कर से ट्रक में आग लग गई। राहगीरों की सूचना पर दमकल वाहन पहुंचा और आग पर काबू पाया। दमकल के आने के पहले क्षेत्र के ग्रामीणों ने आग की लपटों को बढ़ने नहीं दिया। आग के दौरान भी ट्रक ड्राइवर व क्लीनर ट्रक के कैबिन में फंसे रहे। इन्हें निकालने के लिए पुलिस व स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास किए। आग बुझने के बाद पुलिस ने क्रेन बुलवाकर एसडीआरएफ टीम को बुलाया और रेस्क्यू शुरू किया।करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक के ड्राइवर व क्लीनर को गैस कटर से कैबिन काटकर सुरक्षित बाहर निकाला गया। दोनों को एंबुलेंस में ही प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद उपचार के लिए जिला अस्पताल देवास पहुंचाया गया। हादसे की सूचना के बाद मौके पर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की भीड़ जमा हो गई।हादसे की सूचना टोंककलां चौकी पुलिस को मिली। इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए दमकल वाहन को सूचित किया और देवास नगर निगम से समय पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। इसके पहले ग्रामीणों ने आग को काबू करने का प्रयास कृषि संसाधनों से भी किया। अगर कुछ समय और लग जाता तो कैबिन में फंसे ट्रक ड्राइवर व क्लीनर दोनों के साथ बड़ा हादसा हो सकता था

टृक की टक्कर से बस गिरी खाई में दो की मौत

Leave a Comment

error: Content is protected !!