साहब गठान की जगह नस छोटी कर दिए


साहब! मेरे पेट में गठान थी, जिसका आपरेशन होना था। जिला अस्पताल के डाक्टर ने आपरेशन के नाम पर 10 हजार रुपये ले लिए, लेकिन पेट से गांठ निकालने की बजाय नस का छोटी करने का आपरेशन कर दिया। पेट दर्द से परेशान हूं, लेकिन डाक्टर अब सुनवाई नहीं कर रहे।
मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर अंकित अस्थाना के सामने यह शिकायत मुरैना शहर के गणेशपुरा ईदगाह के पास रहने वाली साइना पत्नी फकरुद्दीन शाह लेकर पहुंची। साइना शाह ने कलेक्टर को आवेदन देते हुए बताया, कि उसके पेट में दर्द की शिकायत थी। जांच के बाद डाक्टरों ने पेट में गठान बताई, जो आपरेशन से निकलनी थी। जिला अस्पताल के डा. विक्रम सक्सेना ने आपरेशन के एवज में 10 हजार रुपये लिए, सरकारी जिला अस्पताल मुरैना में पहले भी अल्ट्रासाउंड के बदले ₹200 लिए जाते थे ऐसे कई मामले हैं जिनमें सरकार की नीतियों पर पलीता लगाते नजर आ रहे है

मुरैना का जिला अस्पताल मानव प्राइवेट अस्पताल बन चुका है जिसमें गरीब लोगों से भी रुपए लिए जा रहे हैं ऐसा ही एक और जिला अस्पताल का मामला सामने आया है जिसमें ऑपरेशन पेट की गठान का होना था और रुपए लेने के बाद ऑपरेशन किसी और चीज का कर दिया दर्द से कराहती हुई महिला कलेक्टर से शिकायत करने पहुंची । कहा कि पेट की गांठ तो वहीं के वहीं है ऑपरेशन काहे का किया यह मुझे पता नहीं। महिला के अनुसार डाक्टर ने आपरेशन के बाद जो टांगे लगाए वह भी पक गए हैं। महिला ने अपने इलाज की गुहार लगाते हुए डाक्टर से आपरेशन के 10 हजार रुपये वापिस करने की मांग की है। कलेक्टर अस्थाना ने इस मामले की जांच सिविल सर्जन डा. राकेश शर्मा को सौंपते हुए जल्द उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

साहब गठान की जगह नस छोटी कर दिए

Leave a Comment

error: Content is protected !!