पानी नही मिलने से नाराज़ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

मंडला जिला मुख्यालय में आज सैकड़ों ग्रामीण पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे नैनपुर जनपद अंतर्गत ग्राम चिचोली के ग्रामीण मटके रखकर जिला मुख्यालय पहुंचे थे उन्होंने ठेकेदार पर नल जल योजना कार्यों में मनमानी के आरोप लगते हुए कार्यों की जांच कर व्यवस्था ठीक कराने की मांग की ग्राम पंचायत चिचोली के सरपंच ने बताया कि गांव की नल जल योजना में भारी समस्या है। ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया गया है वह अपूर्ण है, पंचायत से एनओसी भी नहीं प्राप्त की गई है। प्रशासन की मनमानी चल रही है जबकि पीएचई का कहना है कि हमने पाइप लगवा दिया है। उन्होंने बताया कि 49.50 लाख की योजना है और गांव में सिर्फ 25 प्रतिशत हिस्से में ही पाइप लगा है। 75 प्रतिशत पाइप लगा ही नहीं है तो पानी कैसे पहुंचेगा। ठेकेदार द्वारा पंचायत को जिन कार्यों को पूर्ण बताते हुए सूची दी है उसमें कोई भी काम पूर्ण नहीं है सभी अपूर्ण है। उन्होंने बताया कि गांव में बैलगाड़ी के माध्यम से पानी पहुंचना पड़ रहा है।बड़ी संख्या में मटके को सर में रखकर पहुंची महिलाओं का कहना है कि हमारे मोहल्ले की आबादी ज्यादा है परन्तु छोटा और टूटा फूटा पाइप लगाया गया है। जिसकी वजह से हमको पानी नहीं मिल रहा है। गर्मी में नाले का पानी खत्म होने पर उसमे झिर खोद कर एक किलोमीटर दूर से धूप में चलकर पानी लाना पड़ता है पीएचई ईई मनोज भास्कर का कहना है कि इनके गांव में पुरानी नल जल योजना है जिसमें पीवीसी के पाइप डालने का प्रावधान था साथ ही उसका संचालन संधारण पंचायत को ही करना होता है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत नई योजना के कार्य को हम मौके पर जाकर देखेंगे कि कितना कार्य शेष रह गया है। जो भी कार्य बचा होगा उसे जल्दी से जल्दी पूर्ण करा देंगे तो उसके माध्यम से शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!