पच्चास किलो से ज्यादा गांजा बरामद मोहगांव पुलिस की कार्रवाई

मध्यप्रदेश के मंडला जिले में पुलिस ने बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया है मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग दो वाहन पर गांजा लेकर जिले के सीमा पर प्रवेश करने वाले हैं जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित किया था जैसे ही दोनों वाहन पहुंचे उनकी तलाशी ली गई जिनसे पच्चास किलो गांजा बरामद किया गया है जिसकी कीमत पांच लाख रुपए के लगभग है जानकारी के अनुसार मोहगांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो वाहन बुलेरो और टाइजर से गांजा तश्कर गांजा लेकर जिले के मोहगांव क्षेत्र से गुजर रहे हैं थाना प्रभारी विजय सिंह ठाकुर ने तुरंत टीम बनाकर मोहगांव क्षेत्र के खीसी चौराहे पर नाकेबंदी की और जैसे ही दोनों गाड़ीयां पहुंची गाड़ी रोक कर तलाशी ली गई जिसमें बोलेरो वाहन में छः पैकिट और टाइजर वाहन में चार पैकिट अवैध गांजा मिला जिसका वजन पच्चास किलो पांच सौ ग्राम है मोहगांव थाना प्रभारी विजय सिंह ठाकुर ने बताया कि नाकेबंदी के बाद तलाशी लेने के बाद अवैध गांजा और तीन गांजा तश्कर राहुल,पुष्पा और मनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया है जिसमें दो पुरूष और एक महिला है इनसे पूछताछ में पता चला है कि आरोपी गौरेला छत्तीसगढ़ से गांजा लेकर आए थे और गांजा मंडला ले जा रहे थे वहां कौन खरीदता है इसको लेकर आरोपी अंजान है मंडला पहुंचने के बाद इन आरोपीयों के पास फोन आता है फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है

पच्चास किलो से ज्यादा गांजा बरामद मोहगांव पुलिस की कार्रवाई
पकड़ा गया आरोपी

Leave a Comment

error: Content is protected !!