बण्डा में बोरबेल से निकली ज्वलनशील गैस गांव में हड़कंप

मध्यप्रदेश के सागर जिले में डोरबेल की खुदाई की जा रही थी तभी अचानक डोरबेल से ज्वलनशील गैस निकलना शुरू हो गई जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया है तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई है घटना स्थल पर पहुंच कर प्रशासन ने गांव वालों को डोरबेल से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है पूरा मामला बण्डा तहसील के मुड़िया गांव का है यहां पर पीएचई विभाग के व्दारा गांव में पानी की समस्या को दूर करने के लिए बोल कराया जा रहा था गांव के लोगों ने बताया कि बोर हो रहा था अचानक पानी के साथ ज्वलनशील गैस निकलने लगी जिसके बाद लोगों में कौतूहल मंच गया लोग बड़ी तादाद में यहां डोरबेल को देखने एकत्रित होने लगे स्थानीय लोगों ने एसडीएम और पुलिस को जानकारी दी है मौके पर प्रशासन पहुंच गया है गांव के ही बाबूसिंह ने बताया कि गेस निकल रही थी फिर उसमें आग पकड़ ली हमने बोरों को गीला करके भी ढाका लेकिन गैस निकलना और इसमें लगी आग नहीं बुझी है बता दें कि जिले के दो गांवों में पहले भी ऐसी दो घटनाएं सामने आ चुकी है जिसको लेकर भूगर्भीय सर्वेक्षण की टीम मौके पर पहुंच कर सर्वे किया था और बताया था कि मिथेन गैस है जो पानी के कारण दबी रहती है पानी का भार कम हो जाने के बाद ऊपर आ जाती है यह गैस लोगों के लिए नुकसानदायक है इससे दूर रहना चाहिए

बोरबैल से निकालती गैस

Leave a Comment

error: Content is protected !!