महिलाओं ने खोला मोर्चा घंटों जाम रहा डिंडोरी मार्ग

55 गांव में पानी सप्लाई ठप्प होने के बाद पानी के लिए परेशान महिलाओं ने आज मोर्चा खोल दिया मंडला डिंडोरी मार्ग पर धरने पर बैठ गई जिसके बाद यहां पर लम्बा जाम लग गया दरअसल सिद्ध टेकरी बड़ी खैरी में फिल्टर प्लांट सहित पानी टंकी स्थापित की गई है, जिसके माध्यम से बड़ी खैरी के ज्यादातर क्षेत्र सहित लगभग 55 गांव में पानी की सप्लाई की जाती है। परंतु पिछले 10 दिनों से यहां मोटर की खराबी के चलते 55 गांवों में पानी की सप्लाई बंद हो गई। जिससे बड़ी खैरी गांव के ज्यादातर हिस्से में पानी के लिए त्राहि त्राहि मची हुई है। पंचायत द्वारा कुछ क्षेत्रों में टैंकर से पानी पहुंचाया जा रहा है पर वह पर्याप्त नहीं है।

जंतीपुर रोड़ में बनी कंपोस्ट कॉलोनी में पानी के लिए लोगों को दो किमी दूर जाना पड़ रहा है। लोगों को जिम्मेदारों द्वारा रोज ही आज-कल में व्यवस्था ठीक होने का आश्वासन दिया जा रहा है। परंतु क्षेत्र में 11 वें दिन भी नल से पानी नहीं आने पर शुक्रवार को महिलाएं का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने आरडी कॉलेज के सामने मंडला-डिंडौरी मार्ग पर धरना दे दिया। जिससे मार्ग में लंबा जाम लग गया। आधे घंटे से भी ज्यादा समय तक मार्ग में यातायात अवरुद्ध रहा।कोतवाली थाना प्रभारी जनक सिंह रावत एवं पीएचई एसडीओ अमित शाह मौके पर पहुंचे उन्होंने महिलाओं से बात की और उन्हें शाम तक पानी की सप्लाई सामान्य होने का आश्वासन दिया। जिसके बाद महिलाओं ने धरना समाप्त किया और मार्ग में यातायात सामान्य हो पाया।पीएचई एसडीओ अमित शाह ने बताया कि फिल्टर प्लांट का मोटर पंप अचानक खराब हो गया था जिससे पानी सप्लाई बंद थी। मोटर पंप को सुधारने के लिए नागपुर भेजा गया था जो कि सुधर कर आ गया है। शाम तक पानी की सप्लाई प्रारम्भ हो जाएगी।

महिलाओं ने खोला मोर्चा घंटों जाम रहा डिंडोरी मार्ग

Leave a Comment

error: Content is protected !!