कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में वायसन का हमला दो लोग घायल

मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला के मंडला में स्थित कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में आज जंगली भैंसे की हमले से 2 लोग घायल हो गए राष्ट्रीय उद्यान में आज दिन इस तरीके की घटनाएं अब आम हो गई हैं पिछले दिनों नेशनल पार्क के ही कर्मचारी पर एक बाघ ने हमला किया था

जानकारी के अनुसार कान्हा के सरही गेट से लगे भिलवानी बीट चराई क्षेत्र के कक्ष क्रमांक 723 में लकड़ी लेने गए दो लोग कुंवर सिंह और श्रीराम सिंह गए थे दोनों ही लोग जब लकड़ी काट रहे थे तभी वहां उनका सामना अचानक बायसन से हो गया स्वभाव से गुस्सैल माना जाने वाला वायसन दोनों ही ग्रामीणों को देखकर हमला कर दिया जिससे दोनों ही लोग घायल हो गए जान बचाने के लिए दोनों ही ग्रामीण भाग कर पकड़ी टोला गांव पहुंचे और गांव के लोगों को जानकारी दी घायलों ने बताया कि गांव पहुंचने के बाद क्षेत्र के गार्ड को सूचना दी गई जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारीयों पहुंचे थे घायलों को तुरंत बिछिया सामुदायिक केंद्र में इलाज हेतु दाखिल कराया गया जहां पर दोनों का इलाज जारी है

कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में वायसन का हमला दो लोग घायल

Leave a Comment

error: Content is protected !!