केंद्रीय जनजातीय मंत्री पहुंचे मंडला किया प्रचार

मप्र की सबसे चर्चित विधानसभा सीटों में से एक निवास विधानसभा में चुनाव लड रहे फग्गनसिंह कुलस्ते के पक्ष में प्रचार करने केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा आज मंडला पहुंचे उन्होंने मुनु और नारायणगंज में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार आदिवासीयों के हित में कार्य कर रही है।

निवास विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के चुनाव प्रचार में पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने मनु ग्राम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने हमेशा आदिवासी समाज का सम्मान बढ़ाया है उन्होंने आदिवासी समाज की महिला को राष्ट्रपति बनाया साथ ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार हमेशा आदिवासी समाज के हित और कल्याण के लिए काम किया

उन्होंने आदिवासी समाज की विरासत विकास और संस्कृति को आगे बढ़ने का काम किया । कांग्रेस ने हमेशा आदिवासी समाज से झूठ बोलकर उनका फायदा लिया और उन्हें गुमराह कर हमेशा सत्ता हासिल करने का काम किया है। इसलिए उन्होंने आव्हान किया कि आदिवासी समाज कांग्रेस के बहकावे में ना आए।

केंद्रीय जनजातीय मंत्री पहुंचे मंडला किया प्रचार

केंद्रीय मंत्री श्री मुंडा ने कहा कि एकलव्य विद्यालय के लिए हमने नई योजना बनाई है गरीब कल्याण की योजना को हमने शुरू किया है और मोदी सरकार ने मुक्त राशन की व्यवस्था कर कोरोना महामारी के संकट से हर गरीब को मदद पहुंचाने का काम किया। गरीबों के सपनों को पूरा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में हर गांव में प्रधानमंत्री आवास बनाकर उन्हें पक्के घर में रहने का अधिकार दिया।

जनसभा को संबोधित करते हुए श्री मुंडा ने कहा कि आज मैं फग्गन सिंह कुलस्ते के लिए आपसे आशीर्वाद मांगने आया हूं उन्होंने सांसद के रूप में विकास के कार्य किया आज वो निवास विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रत्याशी है उन्हें विजय बनाकर विधायक बनाना हम सब का काम है ।क्योंकि श्री कुलस्ते निवास विधानसभा के प्रत्येक मतदाता को अपना परिवार मानते हैं ।

छंटवी अनुसूची के सवाल पर बचते नजर आए

केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा से पत्रकारों के छंटवी अनुसूची के सवाल पर कहा कि इतने वर्षों तक शासन करने के बाद आज कांग्रेस को छंटवी और पांचवीं अनुसूची याद आ रही है कांग्रेस की वजह से ही पांचवीं अनुसूची पूरी तरह लागू नहीं हो पाई है हम लोग सभी समाज को साथ लेकर चलने वाले लोग हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!