कांग्रेस प्रत्याशी चैन सिंह बरकडे ने नामांकन दाखिल किया

सोमवार को नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन मंडला जिले के निवास विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी चैन सिंह बरकडे ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करते समय भारी तादाद में समर्थकों की मौजूदगी के जरिए नगर में शक्ति प्रदर्शन किया गया इस मौके पर कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी शामिल रहे।

चैन ने चेन से दाखिल किया नामांकन

कार्यक्रम की शुरुआत कांग्रेस कार्यालय में जाकर महात्मा गांधी और पहले प्रधानमंत्री स्व जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया उसके बाद विशाल रैली में शामिल होकर बस स्टेड में आयोजित सभा में शामिल हुए जंहा पर विधानसभा के अलग अलग ब्लाक अध्यक्षों ने रैली में शामिल लोगों को संबोधित कर क्षेत्र की अस्मिता बचाने और विकास के पथ पर ले जाने का आह्वान किया गया सभा के बाद विशाल रैली तहसील परिसर तक गई उसके बाद नामांकन दाखिल कर। हजारों की तादाद में शामिल समर्थकों के साथ पुनः रैली को निवास नगर के अलग अलग मुहल्ले में ले जाया गया।

जनता की अदालत करेगी फैसला

नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी चैन सिंह बरकडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी ने मुझे चुनाव लड़ने के लिए चुना है आज पार्टी के सभी लोग जी जान से लगे हैं सफलता मिलना निश्चित है जितने भी प्रत्याशी मैदान में हैं उनका फैसला जनता की अदालत करेगी, लेकिन में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के हो या दूसरे प्रत्याशी सभी से निवेदन करता हूं कि कांग्रेस का समर्थन किजिए

ताकि क्षेत्र का विकास कर सकें। भाजपा से फग्गनसिंह कुलस्ते से मुकाबले पर कहा कि जनता की अदालत में कोई ताकतवर मंत्री हो या मेरा जैसा छोटा व्यक्ति सब एक बराबर है समय बदल चुका है जनप्रतिनिधि काम नहीं करेंगे तो जनता पांच साल में बदल देगी जनता को धन बल से झुकाया नहीं जा सकता है जनता यह भी जानती है कि कुलस्ते जी ने क्षेत्र का कब और कितना विकास किया है।

मैं नहीं जनता लड़ रही चुनाव

कांग्रेस प्रत्याशी चैन सिंह बरकडे ने कहा कि इस बार के चुनाव में जनता भाजपा से मुकाबला कर रही है मैं तो सिर्फ जनता का चेहरा हूं इसलिए मैं आश्वस्त हूं कि जनता क्षेत्र का विकास न करने वालों को सबक सिखाएगी मैं तो सिर्फ एक मौका मांग रहा हूं ताकि क्षेत्र को बर्बाद करने वाले देख सकें कि विकास कैसा होता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!