टृक ने मारी आटो को टक्कर दो की मौत एक दर्जन घायल

रीवा जबलपुर नेशनल हाइवे में भीषण सड़क हादसा हुआ है यहां पर अनियंत्रित ट्रक ने एक आटो को जोरदार टक्कर मारी जिससे आटो में बैठे दो लोगों की घटना स्थल में ही मौत हो गई है जबकि एक दर्जन लोग घायल हुए हैं जानकारी के अनुसार मैहर और कटनी के बीच पड़ने वाले पकरिया गांव के पास हादसा हुआ है आटो में बैठकर लोग कटनी की ओर जा रहे थे और टृक मैहर की तरफ से कटनी की और जा रहा था सीधे टक्कर लगने के बाद आटो पास में खड़े एक अन्य टृक से जा टकराया टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि साइड में खड़ा टृक घूमकर सड़क पर आ गया जिससे आटो के परखच्चे उड़ गए और आटो में बैठे लोगो मे अफरातफरी मच गई गांव के लोगों ने चीख पुकार सुनकर तुरंत मदद को पहुंचे और पुलिस को सूचना दी जिसके बाद डायल 100 की मदद से घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है वहीं घटना के बाद सड़क में जाम लगा रहा जिसे पुलिस ने खुलवाया

Leave a Comment

error: Content is protected !!