तीन दैवीयां ,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर खास

बुधवार आठ मार्च को को ज़हां होली का व्यौहार मनाया जाएगा वही दूसरी तरफ अतंराष्ट्रीय महिला दिवस भी मनाया जाएगा बीते सालों में समाज के बड़े हिस्से की सोच में बड़ा बदलाव देखने को मिला है यही वजह है कि महिलाएं दिन दौगनी रात चौगुनी तरक्की कर रही है बोर्ड परीक्षा हो या कोई तकनीकी परिक्षा हर जगह पर मात्रशक्ति बहुत आगे निकल रही है यही वजह है कि समाज से निकले वो लोग जो देश की दशा और दिशा तय करते हैं वो भी महिलाओं को हर स्थान पर रखने को मजबूर हुए हैं भारत की सीमा के रक्षा की बात हो या खुद राजनेताओं के रक्षा की हर जगह अब महिलाएं अपना स्थान बना रही है मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की सुरक्षा में भी अतंराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया था मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला मंडला मुख्यालय से लेकर यंहा की निवास तहसील तक महिलाएं संभाल रही हैं

तीन दैवीयां ,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर खास

निवास को तीन देवियों संभाल रही हैं
इससे सुखद बात क्या हो सकती है कि मध्यप्रदेश की सबसे पुरानी तहसीलों में से एक निवास तहसील को तीन महिला अधिकारी बड़े ही अच्छे तरीके से पूरे क्षेत्र को संचालित कर रही है अनुविभागीय दंडाधिकारी के पद पर आसीन शिवाली सिंह ठाकुर प्रशासन और आम जनता के बीच सेतु बनकर कार्य कर रही है अपने खास अंदाज के लिए लोगों में चर्चा बनी शिवाली सिंह अब जनपद पंचायत नारायणगंज में सीईओ का दायित्व भी संभाल रही है वहीं दीप्ति यादव जनपद में सीईओ के पर पर आसीन हैं जो महात्मा गांधी के उस सपने को साकार करने में अहम भूमिका अदा कर रही है ज़हां पर सबसे निचले व्यक्ति तक सरकार की योजना को पहुंचाना है शांत स्वभाव की दीप्ति यादव इस समय दो जनपद पंचायत में सीईओ हैं निवास थाना सहित बीजाडांडी मोहगांव टिकरिया थाना क्षेत्र में मौजूद पुलिस की व्यवस्था का जिम्मा आंकाक्षा परस्ते संभाल रही हैं पुरुषों से भरे इस महकमे को अभी तक सफलतापूर्वक संचालित कर रही है इन तीन देवियों के अंगुलियों पर पूरा प्रशासन टिका हुआ है अतंराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर भौकाल न्यूज इन तीन देवियों और पूरे प्रशासन में मौजूद उन सभी मात्रशाक्ति को बधाई देता है जिनके कार्यों से समाज को ने सोपान तक पहुंचने में मदद मिल रही है

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्तियों का हुआ सम्मान*
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में नारीशक्तियों का सम्मान सरिता अग्निहोत्री डायरेक्टर सिड कान एग्रो लिमिटेड द्वारा किया गया । लगातार कई वर्षों से सरिता अग्निहोत्री महिलाओं का सम्मान करती आ रही है । समाज की नीव रूप में नारीशक्ति जो जमीनी स्तर पर अनेकों उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं और जो समाज की दशा और दिशा को बदलने का साहस रखती हैं, वह अपने क्षेत्र में कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य में संलग्न है, बिना किसी सम्मान की आशा करते हुए चाहे नर्मदा जी की सुचिता स्वच्छता का सवाल हो, शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवार, पर्यावरण, अध्यात्म, यज्ञ, संस्कार, समाज के प्रहरी पशु पक्षियों के लिए प्रेम, बच्चों महिलाओं वृद्धों के लिए संवेदनाएं, महिलाओं नारियों पर अत्याचार का पुरजोर विरोध, पत्रकारिता से जुड़कर समाज हितार्थ कार्य, नशा मुक्ति के अभियान में सक्रिय, कुपोषित बच्चों और महिलाओं के लिए समर्पित, रक्तदान, स्वा-सहायता समूह में, बैंक सखी, धार्मिक परिसर में अपनी सेवाओं जैसे कार्य  बखूबी निभा रही है और जमीनी स्तर पर यह अपना कार्य कर रही है ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!