यही रात अंतिम यही रात भारी

विधानसभा चुनाव में भले ही मतदाताओं ने अपना मत देकर नागरिक धर्म निभा दिया हो मगर मतगणना और परिणाम को लेकर जितने प्रत्याशी गुणा भाग लगा रहे हैं उतने ही आम लोग भी पशोपेश में दिख रहें हैं सबके अलग-अलग तर्क़ है हार जीत का दावा है।

दूसरी तरफ मतगणना की तैयारी पूर्ण रूप से हो चुकी है मंडला जिले की तीनों विधानसभा के मतों की गिनती पॉलिटेक्निक कॉलेज में कल सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी मतगणना को लेकर तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है आज जिले के तीनों विधानसभा में चुनाव लड रहे प्रत्याशियों को मॉक ड्रिल के जरिए सारी जानकारी दी गई। मतगणना के पहले सोसल मीडिया में यही रात अंतिम यही रात भारी गाना भी वायरल हुआ है।

विधानसभा चुनाव की मतगणना कल सुबह आठ बजे से शुरू

17 नवंबर को हुए मतदान में मंडला जिले के तीनों विधानसभा मंडला निवास और बुआ बिछिया में कांग्रेस भाजपा और गोडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशीयों सहित कुल 21 प्रत्याशीयों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद है कल सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू होगी इसके साथ ही तय हो जाएगा कि आने वाले पांच सालों के लिए जनता ने किसको मौका दिया है

मतगणना के लिए बिछिया एवं निवास के लिए 18-18 टेबल तथा मंडला विधानसभा के लिए 17 टेबल लगाई गई हैं। इसी प्रकार पोस्टल बैलेट की गणना के लिए बिछिया एवं निवास में 3-3 तथा मंडला में 4 टेबल लगाई गई हैं डाक मत पत्रों की गिनती सुबह 7.30 बजे शुरू होगी जबकि घोषणा मतगणना के अंत में किया जावेगा मतगणना अधिकतम बीस चरणों में हो सकती है।

यही रात अंतिम यही रात भारी

जिले के कुल 7 लाख 90 हजार 998 मतदाताओं में से 6 लाख 49 हजार 245 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है, जिनमें 3 लाख 20 हजार 385 पुरूष तथा 3 लाख 28 हजार 848 महिलाएं शामिल हुई। बिछिया विधानसभा में कुल 2 लाख 59 हजार 161 मतदाताओं में से 2 लाख 11 हजार 947 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया , निवास विधानसभा में कुल 2 लाख 63 हजार 912 मतदाताओं में से 2 लाख 16 हजार 687 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है, इसी प्रकार मंडला विधानसभा में कुल 2 लाख 67 हजार 925 मतदाताओं में से 2 लाख 20 हजार 611 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है,

Leave a Comment

error: Content is protected !!