गौर बांध पर विधायक ने झाड़ा पल्ला,

मंडला में सिंचाई सुविधाओं के लिए जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासन तक कितने गंभीर है इसे जानना हो तो यहां के निवास तहसील आ जाइए यंहा मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर दूर ही एक बांध का निर्माण बीते छः वर्षों से चल रहा है अब इंजीनियर से लेकर ठेकेदार तक भाग चुके हैं यूं तो इस बांध को लेकर मीडिया ने कई खबर चलाई है हाल ही में भौकाल न्यूज ने इस बांध की विस्तृत खबर चलाई थी जिसको लेकर स्थानिय विधायक से भी सवाल किया गया , गौर बांध को लेकर पल्ला झाड़ते विधायक डॉ.अशोक मर्सकोले ने सीधे सत्ता और सरकार पर ध्यान भटकते सवाल खड़े कर दिए.. क्षेत्रीय विधायक होने के नाते उन्होंने क्या प्रयास किया, आगे क्या करने वाले जिससे बीते 6 साल से रुके काम जल्द पूर्ण हो सके यह नहीं बता सके

सवालों से भागे, सांसद पर दागे

विधायक ने पूरे मामले से कन्नी काटते हुए स्थानिय सांसद पर ही दोष मढ दिया अशोक मर्सकोले ने कहा कि भाजपा के मंत्री नारियल लेकर चलते हैं ज़हां कुछ मिला नारियल फोड़ दिए बाद में काम का क्या हुआ नहीं पता बीते चार सालों में जब भी कोई गंभीर मुद्दे में बात आती है विधायक मर्सकोले के मुखारविंद से यही रटा रटाया जवाब मिलता है क्षेत्र से दूरी तो वो बनाकर रखते ही है यहां के मुद्दों को भी दूसरे के कंधों पर डालते रहें हैं क्या विधायक को यह नहीं पता है कि इस बांध के निर्माण से कितने किसानों की सूखी जमीन हरियाली में बदल जाती और ये गरीब किसान कौन है बात बात पर आदिवासीयों की बात करने वाले विधायक को यह नहीं पता कि बांध से किन लोगों को फायदा पहुंचेगा या बात नहीं पता है कि निवास नगर के लिए पानी का टोंटा खत्म हो जाएगा इस बांध के लिए वो एक बार विधानसभा से लेकर सड़क तक मुखर हो जाते तो उनके ही विधायकी काल के चार वर्ष के अंदर ही बांध निर्माण हो जाता लेकिन क्षेत्र का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि यँहा के जनप्रतिनिधि किसी भी काम को कराने से पहले व्यक्तिगत फायदा जरूर देखेंगे

गौर बांध पर विधायक ने झाड़ा पल्ला,
गौर परियोजना अधर में

दूसरी बार एंबुलेंस सुविधा

निवास अस्पताल को विधायक ने दूसरी बार एंबुलेंस की सौगात दी है ये और बात है कि पहली वाली सौगात हवा में गायब हो गई थी अब उम्मीद की जा रही है कि दूसरी वाली सौगात गायब न हो शनिवार को तड़क भड़क के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें एक बार फिर अस्पताल को एंबुलेंस और आंगनबाड़ी की घोषणा की गई

Leave a Comment

error: Content is protected !!