ससुराल गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला शव

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र में एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है युवक दमोह जिले से पन्ना जिले में स्थित अपने ससुराल आया हुआ था ससुराल में कुछ समय के बाद वापिस लौट गया था लेकिन वो अपने घर नहीं पहुंचा सुबह एक पेड़ से लटका मिला जानकारी के अनुसार अमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सप्ताइया गांव के नर्सरी में युवक फांसी पर लटका मिला युवक का नाम हीरा था जो दमोह जिले के गैसाबाद थाना के गर्ररेह गांव का रहने वाला था जो अपने ससुराल सप्ताइया गांव आया था परिवार वालों का कहना है कि युवक रात में ही लौट गया था जबकि युवक के पिता ने आरोप लगाया है कि युवक जिस तरह के जूते पहने हुए था उससे पेड़ पर नहीं चढ़ा सकता था और वह किसी तरह का गमछा नहीं रखता था जिससे कई तरह के संदेह उत्पन्न हो रहे हैं पूरे मामले में अमानगंज पुलिस ने मृग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दिया है

Leave a Comment

error: Content is protected !!