एसआइ फंदे पर झूला मिला,जांच जारी

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के भानपुरा थाने पर पदस्थ SI अशोक शुक्ला ने गुरुवार की रात में किराये के मकान में फाँसी फंदे लगाकर आत्महत्या कर ली। सबइंस्पेक्टर की फांसी का खुलासा शुक्रवार की शाम को हुआ। बताया जा रहा है कि परिवार सुबह से एसआइ शुक्ला को उनके मोबाइल पर संपर्क कर रहे थे जब एसआई द्वारा पूरे दिन फोंन नही उठाया गया तो परिजन ने थाने पर कॉल किया और उनसे शुक्ला की जानकारी मांगी गई लगातार परिजन का थाने पर फोंन आने के बाद शाम को पुलिस आरक्षक ने एसआई के रूम में जाकर देखा तो एसआई का शव फंदे पर लटका हुआ था तुरंत थाना प्रभारी सहित जिला अधिकारी को सूचना दी गई। परिजनो की मानें तो एसआई ने देर रात आखिरी बार पत्नी से बात की थी।
अशोक कुमार शुक्ला एसआइ पद में रहने से पहले भारतीय सेना में तैनात थे सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद 2017 में पुलिस फोर्स में शामिल हुए थे एसआई का घर भोपाल के अशोक गार्डन में है सूचना के बाद परिजन भानपुरा पंहुचा चुके हैं वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है

Leave a Comment

error: Content is protected !!