सूर्यग्रहण में आंधी , बारिश, अजब नजारा

आज सूर्य ग्रहण के ठीक दो घंटे पहले सुबह जब आसमान में पूर्व से सूर्योदय हो रहा था ठीक उसी समय ठीक बगल में आसमान में आसमानी बिजली भी चमक रही थी। कहा जा रहा रहा था कि सूर्य ग्रहण भारत के किसी भी क्षेत्र में न तो दिखेगा न कोई प्रभाव होगा लेकिन सूर्य ग्रहण के ठीक पहले से आसमान में अजब नजारे के साथ मौसम में बदलाव दिखाई दिया सुबह से जो तेज हवाओं के साथ बारिश जो शुरू हुई वह दिन भर जारी रही एक दिन पहले ज़हां लूं चल रही थी वही लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है

सूर्य ग्रहण में “मौसम” में बदलाव

गुरूवार को वर्ष का पहला सूर्य ग्रहण पड़ा इस खगोलीय घटना के ठीक पहले से मौसम में बदलाव दिखाई देने लगा मध्यप्रदेश के मंडला जिले में तेज हवाओं के साथ गर्जना और बारिश हुई है आमतौर पर होली त्योहार के बाद गर्मी की शुरुआत हो जाती है वही अप्रैल माह के अंतिम पखवाड़े में गर्मी बढ़ने और गर्म हवाऐं शुरू हो जाती है क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से तेज गर्मी और लू शुरू हो चुकी थी

तापमान 38 से 40 के बीच चल रहा था लेकिन आज सूर्य ग्रहण के दिन अचानक बदलाव दिखाई दिया सूर्योदय के समय एक तरफ सूरज लाल गोले में दिख रहा था और बगल में आसमान में बिजली चमकती दिख रही थी। माना जाता है कि इस तरह के संकेत मौसम में बदलाव के होते हैं। कंकणाकृति सूर्य ग्रहण को लेकर भी लोगों में धारणाएं बन रही है कि अचानक मौसम में बदलाव का कारण ही सूर्य ग्रहण है बता दें कि सौ वर्षों के बाद इस तरह का सूर्य ग्रहण पड़ा है जिसमें सूर्य ग्रहण तीन रूप आंशिक,पूर्ण , कुंडलाकार के रूप में दिखा वहीं विज्ञानिक इसे हाइब्रिड सूर्य ग्रहण का नाम दिया हैं। हालाकि भारत में सूर्य ग्रहण नहीं दिखा है

तेज धूल भरी हवाओं के साथ बारिश
सुबह तेज गर्जना और हल्की बारिश के बाद मौसम साफ हो गया था दोपहर तीन बजे से फिर एक बार मौसम बदला और तेज धूल भरी हवाओं के एक घंटे तक चलने के बाद तेज बारिश शुरु हो गई तेज आंधी के चलते की क्षेत्र के विद्युत पोल गिर गए हैं जिससे विद्युत सेवाएं वाधित हुई है मौसम विभाग की मानें तो अभी दो तीन दिन धूप छांव का खेल जारी रहेगा

Leave a Comment

error: Content is protected !!