जंगल में मिला नरकंकाल, परिवार ने की पहचान पुलिस जुटी जांच में

मंडला जिले के निवास क्षेत्र के जंगल में एक नरकंकाल मिला है जिसकी पहचान कर ली गई है अंशका व्यक्त की जा रही है कि मृतक की मौत जंगल में भटकने के बाद भूख प्यास से हुई होगी जिस जंगल में नरकंकाल मिला है वह बड़ा क्षेत्र है

शुरुआती जानकारी के अनुसार हिरनाछापर निवासी हरि लाल की तलाश उसके परिजन और गांव के लोगों व्दारा विगत तीन माह से क्षेत्र के जंगलों में कर रहे थे मंगलवार को जब वो कोहरी के जंगल क्षेत्र के बधिया तेंदु जंगल में पहुंचे तो उन्हें एक पार्टी का गमछा कपड़े और कंकाल मिला , कपड़ों से पहचान हरिलाल के रूप में की गई जिसके बाद तुरंत निवास पुलिस को सूचना दी गई

निवास थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी ने बताया कि मृतक हरिलाल की गुमशुदगी की रपट एक नवंबर 22 को ग्राम के निवासी काशी राम ने कराई थी कि हरिलाल 28 अक्टूबर 22 से लापता है जिसके बाद से मृतक की तलाश की जा रही थी। परिजनों ने बताया कि विगत एक दो साल से हरि लाल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी वह घर में किसी को कुछ बताएं बिना ही चला गया था तब से परिजन तलाश कर रहे थे अंशका है कि मृतक घर से निकल कर भटकता हुआ इन जंगलों में पहुंच गया हो और भूख प्यास से शिथिल हो गया हो और जंगली जानवरों ने हमला किया हो पूरे मामले में निवास पुलिस जांच शुरू कर दिया है और एफ एसएल की टीम को जानकारी दे दी गई है

जंगल में मिला नरकंकाल, परिवार ने की पहचान पुलिस जुटी जांच में

Leave a Comment

error: Content is protected !!