1करोड बीस लाख के कपास गठान के साथ सात आरोपी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश में शातिर चोरों किस तरह लोगों को चूना लगाते है इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है दरअसल शातिर चोरों का एक गैंग सेकेंड हेंड टृक खरीदते और उससे कपास ले जाने का आर्डर लेकर रास्ते में ट्रक में आग लगा देते आप सौचेगें इसमें शातिराना क्या है लेकिन चोरों का पूरा खेल इसी में छिपा है टृक में आग लगाकर बीमा की रकम वशूलते थे और कपास को रास्ते में उतार कर उसे अलग बैचते थे

अतंर्राज्यीय गैंग के सात लोगों को पुलिस ने धर दबोचा है पूरा मामला खरगोन का है यहां के पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस हाल में ही बलवाडा थाना क्षेत्र से कपास से लदा एक टृक चोरी हुआ था उक्त मामले के जांच के लिए एक टीम गठित की गई थी टीम के लोग जब जांच कर रहे थे तब पता चला कि टृक झाबुआ जिले के मोहनकोट में है सीसीटीवी कैमरे में दर्ज फुटेज के आधार पर शातिर गैंग तक पहुंचा गया गैंग का मास्टरमाइंड तौसीफ निकला पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने खुलासा किया कि आरोपीयों के कब्जे से चार टृक में भरी एक करोड़ बीस लाख की कपास गठान रेकी में इस्तेमाल दो कार और सात लाख उन्नीस हजार नगद बरामद किया गया है

मास्टरमाइंड तौफीक अपने साथीयों के साथ मिलकर ऐसे ट्रक मालिको की तलाश और टासपोर्टरो के संपर्क में रहते थे जिनके टृक खराब या पुराने होते थे इन ट्रकों में व्यापारीयों का माल राजस्थान, गुजरात, लेकर जाते थे और रास्ते में ट्रक से माल उतार कर आग लगा देते थे जिसके बाद टृक का इंसोरेंस ले लेते और चौरी का माल बेचकर अलग मुनाफा कमाते थे कपास व्यापारी टृक में लदे कपास का बीमा कराते थे तो उन्हें भी कपास का बीमा रकम मिल जाता था पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि गुजरात से भी एक ट्रक और 150 कपास की गठान चोरी किए थे जिसके लिए टृक को गुजरात पुलिस की अभिरक्षा में दिया जाएगा आरोपीयों के खिलाफ की थानों में मामला दर्ज है और तीन से ज्यादा राज्यों में एक्टिव थे आरोपीयों को रिमांड में लेकर पूछताछ की जारही है

1करोड बीस लाख के कपास गठान के साथ सात आरोपी गिरफ्तार

Leave a Comment

error: Content is protected !!