मंडला में कार से एक लाख सत्तर हजार जप्त

शनिवार रात को जिले की सीमा में बने चैक पोस्ट पर जांच के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार से एक लाख सत्तर हजार रूपए जप्त किए हैं लोकसभा चुनाव को लेकर मंडला जिले में एसएसटी टीम गठित कर टीम को सभी थानों और चौकी में सघन चेकिंग में लगाया गया है । एसएसटी टीम व्दारा गाड़ी में मौजूद व्यक्ति से राशी को लेकर जानकारी ली गई किंतु वाहन मालिक के पास कोई कागज़ न होने के चलते राशी जप्त कर ली गई।

जानकारी के अनुसार एसएसटी टीम द्वारा बालाघाट सिवनी तिराहे पर नाका बनाकर आने जाने वाले वाहनों व लोगों की सघनता से चेकिंग की जा रही है। इसी दौरान शनिवार रात्रि करीब 11 बजे एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोककर उसकी चेकिंग की गई जिसमें अनावेदक के पास रखे एक काले सफेद रंग के बेग को चैक करने पर उसमें 500, 100 व 200 रूपयों के नोटों की गड्डी मिली जो कुल 01 लाख 70 हजार रूपये होना पाया गया। अनावेदक से उक्त रूपयों के ले जाने के संबंध में पूछताछ करते उसके पास कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए जिसे लोकसभा चुनाव आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन मानते हुए उक्त राशि को विधिवत जप्त किया गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना नैनपुर बलदेव सिंह मुजाल्दा, उनि के.के. विश्वकर्मा पुलिस स्टॉफ थाना नैनपुर व एसएसटी टीम द्वारा की गयी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!