नील गाय का शिकार,मांस के साथ तीन गिरफ्तार

नसरुल्लागंज में नील गाय को मारने का मामला सामने आया है यहां पर तीन आरोपी मांस को रखकर वन परीक्षेत्र लाड़कुई अंतर्गत बीट किशनपुर के कक्ष क्रमांक पी.एफ.445 में लालमाटी वन क्षेत्र मै पलाश के पेड़ की आड़ में छिपे हुए थे वन अमले द्वारा 3 लोगों को गिरफ्तार किया करीब 14 लोग मौके से फरार हो गए।


वन परीक्षेत्र अधिकारी सर्जन जाधव द्वारा बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी किशनपुर के कक्ष क्रमांक पी.एफ.- 445 में लालमाटी वन क्षेत्र में पहुँचे उक्त स्थान की वन अमले के द्वारा घेराबंदी की गई वन क्षेत्र के नाले में पलास की झाड़ियों के बीच वनकर्मचारियों के द्वारा कुछ लोगो को कुल्हाड़ियों एवं हसियों से किसी जानवर को मारकर काटते हुये नजर आयें। तभी वन कर्मचारियों के द्वारा माँस के टुकड़े करते हुये व्यक्तियों में से 03 व्यक्तियों को पकड़ गया बाकी व्यक्ति वहाँ से भाग निकले।

मौका स्थल पर कटा हुआ माँस पाया गया जिसकी सूक्ष्मता से जाँच करने पर उक्त माँस वन्यप्राणी नीलगाय (मादा) का पाया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम जगदीश आत्मज सुरभान जाति बारेला निवासी लालमाटी, शीला आत्मज बहारिया जाति बारेला निवासी घोघरा, रंगलाल आत्मज सुरभान जाति बारेला निवासी लालमाटी को वन्यप्राणी नीलगाय (मादा) का शिकार करते हुये लिप्त पाये गये एवं अन्य करीब 14 आरोपियों की तलाश जारी है। वही 3 आरोपीगण को गिरफ्तार किया, जहाॅ पी.एम. वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 41, 50 एवं 51 के तहत कार्यवाही की गई।

नील गाय का शिकार,मांस के साथ तीन गिरफ्तार
नील गाय का मांस

Leave a Comment

error: Content is protected !!