तमंचे वाले विधायक जी, पार्टी में नाचते नाचते कर दी फायरिंग

मैं हूं डान गाने पर झूमते झूमते अपने आप को डान समझ फायर करता वीडिओ में दिख रहा शख्स कोई और नही बल्कि काग्रेस विधायक सुनील शराफ है जिनका वीडियो सोसल मीडिया में वायरल हुआ है बताया जा रहा है कि अनुपपुर के कोतमा के विधायक जी ने अपने घर में नव वर्ष की पार्टी आयोजित किया था वंही पर जोश में होश खो बैठे और अपने लाइसेंसी पिस्टल से हवा में हर्ष फायरिंग कर दी विधायक के साथ कोतमा नगरपालिका के उपाध्यक्ष पति बद्री ताम्रकार भी दिख रहे है एक साल पहले विधायक जी का एक विवाद भी सुर्खियों में उसके बाद से लाइसेंसी बंदूक रखने रखे है अभी तक कांग्रेस पार्टी के नेताओं का उक्त मामले में सफाई नहीं आई है

वायरल वीडियो का भौकाल न्यूज किसी तरह पुष्टि नहीं करता

Leave a Comment

error: Content is protected !!