मंडला कलेक्टर ने नो फ्लाइंग जोन घोषित किया

मंडला कलेक्टर ने बुधवार शाम को निवास और नारायण गंज के बवलिया क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन और रेड जोन को लेकर आदेश दिया है गौरतलब है कि मंडला सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते के घर में विवाहिक कार्यक्रम में अलग अलग राज्यों के राज्यपाल , मुख्यमंत्री सहित तमाम बडे राजनैतिक लोग शामिल होने वाले हैं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उक्त आदेश जारी किया गया है।

मंडला का निवास रेड जोन और नो फ्लाइंग जोन बना

जिला दंडाधिकारी सोमेश मिश्रा ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 की उपधारा 3 के अंतर्गत व्हीव्हीआई/व्हीआईपी के प्रस्तावित भ्रमण व उनकी सुरक्षा श्रेणी जेड प्लस एवं संभावित खतरे को दृष्टिगत रखते हुए खिन्हा हेलीपेड, देवरी हेलीपेड एवं संपूर्ण निवास क्षेत्र में 200 मीटर की परिधि में ड्रोन/पैरा ग्लाईडर/हॉट बैलून/अन्य फ्लाईंग ऑब्जेक्ट के उड़ने पर प्रतिबंध लगाकर उक्त स्थान को रेड जोन नो फ्लाईंग जोन घोषित करने के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के मुताबिक उक्त आदेश व्हीव्हीआई/व्हीआईपी के प्रस्थान होने तक लागू रहेगा। उक्त आदेश के उल्लंघन करने पर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के अंतर्गत दंडनीय होगा।

मंडला सांसद फग्गनसिंह सिंह कुलस्ते के बेटे का आशीर्वाद समारोह 28 नवम्बर को स्थानीय घर देवरी कला रपटा में होना है जिसमें मप्र असम छत्तीसगढ़ के राज्यपाल और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सहित कई व्हीआइपी शामिल होंगे सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंडला प्रशासन भी तैयारी में जुटा हुआ है जिसको लेकर अब निवास को भी रेड जोन में रखा गया है।

read

Leave a Comment

error: Content is protected !!