11केवी लाइन के चपेट में आया लाइनमैन हुई मौत परिजनों ने हाइवे पर लगाया जाम

मध्यप्रदेश के सतना जिले में पावरहाउस में सुधार के दौरान 11 केवी लाइन के चपेट में एक लाइनमैन आ गया जिससे उसकी मौत हो गई है घटना के बाद गुस्साए लोगों ने हाइवे को जाम कर दिया है जिसके बाद दो किलो मीटर तक वाहन फंसे हुए हैं पूरा मामला रामनगर क्षेत्र के गोरसरी पावर हाउस का है यहां पर सुधार कार्य कर रहे लाइनमैन तेजभान सिंह 11केवी लाइन के चपेट में आ कर बुरी तरह झुलस गए आनन फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल में ले जा गया ज़हां जांच के बाद डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया जानकारी के अनुसार गोरसरी पावरहाउस में आउटसोर्स कंपनी के कर्मचारियों के साथ मृतक लाइनमैन जम्पर जोड़ने का कार्य कर रहा था जम्पर जोड़ने के दौरान कन्डेक्टर बगल स्थिति दूसरी 11 केवी लाइन से जाकर टकरा गया जिससे पोल पर चढ़ लाइनमैन को तेज करेंट लगा और वह बहुत ज्यादा झुलस गया विद्युत मंडल के लोगों का कहना है कि सुधार कार्य करने से पहले ही उनके व्दारा परमिट लेकर लाइन बंद कराई गई थी दूसरी लाइन में टकराने से हादसा हुआ है हादसे से गुस्साए मृतक के परिजनों ने रामनगर अमरपाटन मार्ग और गौरसरी मैहर मार्ग में चक्का जाम कर दिया है जिसके बाद यहां पर लोग घंटों से फंसे हुए हैं जाम में फंसी एंबुलेंस को पुलिस ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला है

11केवी लाइन के चपेट में आया लाइनमैन हुई मौत परिजनों ने हाइवे पर लगाया जाम
एंबुलेंस को निकलती पुलिस

Leave a Comment

error: Content is protected !!