नशे में धुत्त दो युवकों का हाई वोल्टेज ड्रामा लहराते रहे पांच सौ के नोट

मध्यप्रदेश के बड़े शहरों में शराब के नशे में रईसजादों का हाईवोल्टेज ड्रामा तो की बार सुना और देखा होगा लेकिन ऐसी हरकतें अब छोटे स्थानों से भी सामने आने लगी है ताजा मामला शहडोल जिले से सामने आया है यहां के कोयलांचल के नाम से जाने जाना वाला धनपुरी में रात को दो युवकों ने नगर के बीच क्षेत्र में शराब दुकान के सामने ही जमकर हंगामा किया दोनों युवक शराब के नशे में इतने चूर थे कि इनसे चला नहीं जा रहा था रीवा अमरकंटक हाइवे में लगातार वाहन निकल रहे थे और नशे में धुत्त दोनों ही युवकों बीच सड़क में खड़ होकर पांच फांसी के नोटों की गड्डी हाथों में रख लहराते रहे देखने वाले या तो वीडियो बना रहे थे या फिर नोटों की गड्डी से कुछ नोट गिरने का इंतजार करते रहे कुछ समझदार लोग युवकों को हाइवे से खींचकर किनारे किए पर युवक किसी की नहीं माने देखते ही देखते चार पहिया और बड़े वाहनों का जाम लग गया रीवा अमरकंटक हाइवे घंटों तक बंद रहा बमुश्किल से कुछ स्थानीय लोगों ने समझा बुझाकर बीच सड़क से हटाया लेकिन युवक कहा मानते हाथों में रखे नोटों की गड्डीयों से पांच पांच हो के नोट उड़ानें लगे बताया जा रहा कि दोनों ही युवक धनपुरी के ही रहने वाले हैं

नशे में धुत्त दो युवकों का हाई वोल्टेज ड्रामा लहराते रहे पांच सौ के नोट
नशे में धुत्त युवक नोटों की गड्डी रखें हुए

Leave a Comment

error: Content is protected !!