पानी के लिए किल किल राजनीति चरम पर

इस समय मंडला जिले की राजनीति के केंद्र बिंदु में पानी है कहीं बांध को लेकर राजनीति हो रही है तो कहीं बांध से पानी देने को लेकर,  एक सप्ताह में दो बार यह नज़ारा देखने को मिला कही लोग बांध न बनाने को लेकर सड़क पर उतरे तो कहीं बांध से पानी न देने के लिए दोनों बार के विरोध में कांग्रेस पार्टी का समर्थन दिखा बसनिया बांध बनने के विरोध में कांग्रेस विधायक मोर्चा संभाल कर रखे थे तो अब दूसरी तरफ उनके पदाधिकारियों ने बांध से पानी सप्लाई को लेकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है 

पूरा मामला मंडला जिले के निवास का है यहां पर पानी सप्लाई को लेकर 38 करोड़ की लागत से मझगांव बांध से पाइप लाइन बिछाने का कार्य होना है बीते छः सात सालों से यह काम अधर में लटका हुआ था जेसे तेसे कंपनी ने पाइप बिछाने के लिए पाइप भेजा , जेसे ही मझगांव कोहका के ग्रामीणों को जानकारी लगी तो उन्होंने बांध से पानी सप्लाई का विरोध कर ज्ञापन सौंप दिया है ज्ञापन में कहा गया है कि मझगांव बांध में पानी की कमी रहती है अगर बारिश कम हुई तो और अधिक परेशानी होगी मझगांव बांध से पाइप लाइन बिछाने की अपेक्षा गौर बांध को पूर्ण कराकर वंहा से पानी सप्लाई की जाए इस विरोध को देखते हुए लगता है कि एक बार फिर नगर परिषद के सात हजार से ज्यादा लोगों को गर्मी में पानी के लिए दो चार होना पड़ेगा इस बात से भले ही राजनैतिक दलों के नुमाइंदों को कोई फर्क न पड़े मगर नगर परिषद के लोगों को यह बात परेशान जरूर करेगी

पानी के लिए किल किल राजनीति चरम पर
ज्ञापन के दौरान

राजनीति का पोस्ट मार्टम 

आज से चार माह पूर्व नगर परिषद में कांग्रेस की सत्ता थी तब इसी नलजल योजना के लिए कांग्रेस केंद्रीय मंत्री को घेरा रही थी कि आप भोपाल में दवाब बनाकर काम चालू कराए तब मंत्री का तर्क था कि पाइप बिछाने वाली कंपनी का कहना है कि जिस बांध से पानी लाना है वहां पानी कम है दूसरा स्थल चुनना होगा चुनाव में सत्ता बदलती है और वही कंपनी उसी बांध से पाइप बिछाने का काम करने लगती है साफ है पहले मंत्री जी नहीं चाहते थे कि यह योजना जमीन पर उतरे ताकि कांग्रेस को फायदा न पहुंचे अब बारी कांग्रेस की है पूरा बदला लेने की अब वो किसानों को आगे रखकर बांध से पानी नहीं लेने देगी साफ है जनता और उसकी तकलीफ़ दोनों ही पार्टियों के लिए महत्वपूर्ण नहीं है महत्वपूर्ण है तो सिर्फ राजपाठ 

Leave a Comment

error: Content is protected !!