इंदौर की कंपनी देश के सोसल मीडिया साइबर क्राइम के नब्बे फीसदी मामले संभाल रही

देश में जितनी तेजी से डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया बढ़ा है उतनी ही रफ्तार से साइबर क्राइम में बढ़ोतरी हुई है आए दिन साइबर क्राइम की खबरें सुर्खियों में रहती हैं ऐसे में मध्यप्रदेश के इंदौर में रहने वाले एक शख्स ने साइबर क्राइम से परेशान लोगों के लिए मदद करने की सोची

2016 में इंदौर निवासी सनी वाधवानी ने एक कंपनी वाधवानी इंटरप्राइजेज बनाकर साइबर आटेक और अपराध से जुड़ा काम शुरू किया था जो सात सालों में देश के नब्बे फीसदी साइबर अपराध के मामले संभाल रही हैं कंपनी के कर्ताधर्ता सनी वाधवानी और उनकी टीम ने अपने कार्य से न सिर्फ देश में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियों को भी आकर्षित किए हैं आज उनके पास दुनिया भर के पांच सौ अधिक ग्राहक हैं

एक हजार डालर से कम पूंजी से काम शुरू कि गई कंपनी आज अपने ग्राहकों को उन्नत तकनीक और समाधान प्रदान करती है कंपनी के प्रमुख सनी वाधवानी आनलाइन धोखाधड़ी और साइबर अपराध को लेकर पांच हजार से अधिक लोगों तक जागरूकता फैलाया है इसके अलावा 2500 सो से अधिक छात्रों को मीडिया मार्केटिंग और डिजिटल प्रोटक्शन, डिजिटल पब्लिसिग जैसे विषयों में प्रशिक्षण दिया गया है सबसे कम उम्र के डिजिटल उद्दमी के रूप में उभरे सनी वाधवानी को आइनक्स और इंदौरी आर्टिस्ट व्दारा टाप इन्फुएँसर्स का खिताब मिल चुका है qwerty की बोर्ड पर 1.801 सेकेंड में टाइप करने एवं अंग्रेजी पंग्राम टाइपिंग में विश्व रिकॉर्ड दर्ज है

Leave a Comment

error: Content is protected !!