गांव क्रिकेट देखा है, यहां भी है कोहली, रोहित

आदिवासी जिला मंडला के गांव गांव में अब परंपरिक खेलों की जगह क्रिकेट ने अपनी जगह बना ली है सूखे पड़े खेतों ने मैदान का रूप ले लिया है शहरों में गली क्रिकेट का चलन बढ़ा तो यहां पर गांव क्रिकेट का , जिस परिस्थिति में यहां खिलाड़ी खेलते हैं उसे देखकर कोई भी कह सकता है नामुमकिन है ऐसा खेलना, यंहा भी अपने खेल से जोहर दिखा रहे इन खिलाड़ियों का नामकरण हो चुका है कोई कोहली है तो कोई रोहित शर्मा अपनी पहचान के लिए इन नौनिहालों को बस एक गाइड चाहिए जो तकनीक बता सके क्रिकेट खेल की कुछ बारिकीयों को समझा सके जिस दिन ऐसा हो जाएगा तो आगे आने वाले समय में मंडला जिले के किसी गांव से भी कोई खिलाड़ी टीवी स्क्रीन पर दिखाई देगा कभी जिले में प्रतियोगिता हुआ करती थी अब गांव गांव में हो रही है निवास तहसील के छोटे से गांव में भी क्रिकेट प्रतियोगिता हो रही है ग्राम विकास समिति सतपहरी रैयत एवं ज्योति स्पोर्टस क्लब समिति सतपहरी रैयत के तत्वावधान में आयोजित इस टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में छोटे छोटे गांवों की टीम भाग ले रही है प्रत्येक लीग मैच के मैन ऑफ द मैच मैच के लिए पुरूस्कार रखा गया है सतपहरी गांव के बारे लाल कहते हैं कि शहरों में मौजूद हरी घास के मैदान में खेलना और बात है मगर यहां धूल वाले मैदान में खेलना किसी चुनौती से कम नहीं है गांव के बच्चे और जवान सुबह से जिस तरह से मेहनत करते हैं वो किसी प्रदेश या देश की टीम से कम नहीं है बस तकनीक सिखाने वाले नहीं हैं यह कोई आसान काम है कि ज़हां मैदान न हो वहां अपनी मेहनत से मैदान बनाकर पिच तैयार कर खेले और गांव गांव के खिलाड़ीयों को अपना प्रदर्शन करने का मौका दें , सतपहरी में इस साल हो रही प्रतियोगिता में लीग मैच का बारहवां दिवस का पहला मुकाबला क्रिकेट क्लब बिसौरा vs क्रिकेट क्लब मनेरी के मध्य चल रहा था मैदान के बाहर दो चौगें और उससे दूर तक जाती कामेंटी की आवाज , यह आवाज आसपास के गांवों के लिए शायरन से कम कतई नहीं मानी जा सकती “आपको सूचित किया जाता है” सुनकर खेल प्रेमी मैदान की तरफ बढ़ने लगते हैं आसपास चिप्स की दुकानें और मैदान के बाहर पालती मारकार सिर में हाथ रखे दर्शक भला ऐसा नजारा कहा मिलेगा टीवी पर मैच तो बहुत देखे है कभी ऐसे मैच भी देखिए “गांव क्रिकेट “

गांव क्रिकेट देखा है, यहां भी है कोहली, रोहित

Leave a Comment

error: Content is protected !!