दो अलग अलग दुर्घटनाओं में चार की मौत एक घायल

मध्यप्रदेश के दो जिलों में बड़ी दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है पहली घटना सागर जिले के बण्डा में सामने आई है यहां पर क्वायला गांव के पास दो मोटरसाइकिल आपस में भिड़ गई जिससे मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई है वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप घायल हैं , घायल को 108 एंबुलेंस वाहन की मदद से सागर अस्पताल भेजा गया है

दूसरी घटना सतना जिले के लंगर गंवा में हुई है यहां के उचेहरा थाना अंतर्गत लगरगंवा में एक ट्रक बगल से गुजर रही मोटरसाइकिल पर ही पलट गया जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है टृक के नीचे अन्य व्यक्ति को राहगीरों नै गंभीर अवस्था में निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया है जानकारी के अनुसार पिता और पुत्र बाइक में सवार होकर उचेहरा से सतना की ओर जा रहे थे और धान से लदा टृक भी उचेहरा से सतना जा रहा था बगल से क्रासिंग लेते वक्त टृक पलटा गया जिससे बाइक में सवार पिता की मौत हो गई है

दो अलग अलग दुर्घटनाओं में चार की मौत एक घायल

Leave a Comment

error: Content is protected !!