मनेरी उद्योगिक क्षेत्र में रोजगार सर्वे

मध्यप्रदेश के मंडला जिले में आज बड़ा निर्णय लिया गया है यहां पर मौजूद उद्दोगिक क्षेत्र में मौजूद फैक्ट्रीयों में स्थानीय कितने लोगों को काम मिल रहा है इसका सर्वे कराने का आदेश कलेक्टर ने दिया है कलेक्टर ने बैठक में सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मनेरी औद्योगिक क्षेत्र में स्थानीय लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार दें।

बढ़ती बेरोजगारी मे के बीच शासन के व्दारा लगातार उद्दोग को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है जिसको लेकर कार्ययोजना बनाने की तैयारी की जा रही है गुरूवार को मंडला कलेक्टर ने बैठक ली जिसमें उद्योगपति और संबंधित विभाग की बैठक में निर्णय लिया गया है कलेक्टर ने बैठक में सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मनेरी औद्योगिक क्षेत्र में स्थानीय लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार दें।

उन्होंने कहा कि मनेरी औद्योगिक क्षेत्र की इकाईयों में कम से कम 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार दें। श्रीमती सिंह ने कहा कि सीएसआर की राशि का जिले के हित में समुचित एवं प्रभावी उपयोग करें। उन्होने मनेरी औद्योगिक क्षेत्र में स्थानीय लोगों को मिलने वाले रोजगार की जांच के लिए आकस्मिक सर्वे कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने औद्योगिक क्षेत्र में होने वाली घटनाओं से बचाव के लिए उद्योगपतियों एवं संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि दुर्घटनाओं से बचने के लिए अपने स्तर पर सभी जरूरी इंतजाम अनिवार्य रूप से पुख्ता रखें।

जिले में उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उद्योगपतियों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कहा गया है कि उद्योगों को बढ़ावा देने विस्तृत कार्ययोजना बनाएं। कलेक्टर ने मोहनिया पटपरा में चिन्हित किए गए औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने के संबंध में विस्तृत चर्चा की तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क तथा अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विभागों से समन्वय करें। इसी प्रकार उद्योगपतियों को भी क्षेत्र में उद्योग स्थापना के लिए दी जा रही शासकीय और प्रशासकीय सुविधाओं की जानकारी दें

मनेरी उद्योगिक क्षेत्र में रोजगार सर्वे
मनेरी उद्योगिक क्षेत्र

Leave a Comment

error: Content is protected !!