कान्हा पार्क में मादा बाघ की मौत

कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में एक मादा बाघ की मौत हो गई है मादा बाघ की उम्र 14 से 16 माह की बताई जा रही है बाघ का शव पांच अप्रेल को मुक्की परिक्षेत्र में पाया गया था शव का परिक्षण के बाद संभावना जताई जा रही है कि किसी अन्य बाघ के हमलें के चलते मादा बाघ की मौत हुई है पोस्टमार्टम में मादा बाघ के स्कूल फोन के बेस पोर्शन में चोट पाया गया है

Kanha park बाघ के हमलें से मादा बाघ की मौत ?

मध्य प्रदेश के मंडला जिले में स्थित कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में मादा बाघ शावक का शव मिला है पार्क प्रबंधन का कहना है कि शव 5 अप्रेल को मुक्की परिक्षेत्र के सोंगर बीट अंतर्गत खराड़ी नाले के नजदीक मिला था। सूचना मिलने के बाद पार्क प्रबंधन व्दारा मौके पर जाकर स्थल का निरिक्षण किया गया और शव का परिक्षण कराया गया जिसमें पाया गया कि मादा बाघ का शव चार से पांच दिन पुराना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्कल बोर्न के बेस स्थल में एक होल पाया गया है जिससे लगता है कि किसी अन्य बाघ ने हमला किया हो और मादा बाघ की मौत हो गई हो। मृत मादा बाघ शावक के पहचान करने के लिए फोटो से मिलान किया जा रहा है फारेंसिक सेंपल भी ले लिए गए हैं और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की जानकारी लग पाएगी प्रथम दृष्टया किसी अन्य बाघ के हमलें के कारण मादा बाघ की मौत मानी जा रही है

Leave a Comment

error: Content is protected !!