बेईमान मौसम से फसलों को नुक़सान

बेईमान मौसम बारिश से दलहन और अन्य फसलों के साथ सब्जीयो के फसल को भी नुकसान पंहुचा है जिससे आने वाले दिनों में सब्जीयों के दाम बढ़ सकते हैं पश्चिमी विक्षोभ से मार्च माह में बारिश चिंता का सबब बनी हुई है किसानों का कहना है कि गेंहू की फसल खड़ी है ऐसे में बारिश बहुत नुकसानदायक है

मौसम weather: आज का मौसम कैसा रहेगा

मध्यप्रदेश में एक पखवाड़े से अलग अलग जिलों में बारिश और ओले गिरे रहे हैं जिससे फसलों को नुक़सान हुआ है वेस्टर्न डिस्टरबेंस सिस्टम की वजह से मध्य प्रदेश सहित कई प्रदेशों में मार्च के माह में बारिश चिंता का सबब बनी हुई है वहीं मंडला जिले में भी कई क्षेत्रों में रूक रूक कर बारिश जारी है जिससे गेंहू की खड़ी फसल के साथ साथ दलहन फसलों को भारी नुक़सान पहुंचा है मार्च माह माह में मौसम अचानक बदला है जिले के कई ब्लाकों में गुरुवार शाम को और शुक्रवार दोपहर में भी जोरदार बारिश हुई है लगातार हो रही बारिश से अनाज और सब्ज़ियों की फसल भी बर्बाद हुई है जिससे एक बार फिर सब्जियों के दाम में उछाल आ सकता है बीते कई माह से सब्जीयों के दाम काफी कम हुए थे ज़हां बारिश से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींची हुई है तो दूसरे तरफ पानी की समस्या से जूझ रहे लोग इस बारिश को राहत की तरह देख रहे हैं कि कुछ दिन और बारिश हो जाए।

कैसा रहेगा आज,कल और दस दिनों का मौसम

गूगल देवता की मानें तो आने वाले दिनों में बादल तो जाए ही रहेंगे बारिश भी हो सकती है आठ अप्रैल तक बादल छाए रहे सकते हैं और रूक रूक कर बारिश हो सकती है ज़हां मार्च के माह में अचानक पूरे प्रदेश में तापमान बढ़ा था वहीं अप्रैल के पहले पखवाड़े तक गर्मी से राहत मिल सकती है किसानों के लिए चिंता का सबब बना बेईमान मौसम फिलहाल बेईमानी करता रहेगा

पश्चिमी विक्षोभ वेस्टर्न डिस्टर्बन्स क्या है

पश्चिमी विक्षोभ भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तरी क्षेत्रों में शीत ऋतु के मौसम में आने वाला ऐसा तूफान है जो उत्तरी भारत सहित भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान नेपाल से गुजरते हुए इनके दायरे में आने वाले वायुमडल ऊंची राहों में भूमध्य सागर अंध महासागर और कुछ हद तक कैस्पियन सागर से नमी लाता है जिसके कारण मौसम में अचानक बदलाव होता है

Leave a Comment

error: Content is protected !!