चकदही घाट में पलटी बस एक की मौत दर्जनों घायल

शुक्रवार को बारात लेकर जा रही बस अचानक अनियंत्रित होकर नर्मदा नदी के पास स्थित चकदही घाट में पलट गई जिसमें मौके पर एक व्यक्ति की मौत हो गई है और दर्जनों लोग घायल है। 

मंडला जिले के निवास थाना अंतर्गत आने वाले चकदही गांव के पास में अनियंत्रित बस पलट गई  बस छपरा गांव से मेहदवानी के पास बारात लेकर जा रही थी घाट उतारने से पहले ही आने वाले पहले मोड़ पर चालक बस को नियंत्रित कर मोड़ नहीं पाया जिससे बस वही पलट गई घटना के बाद लोगों के चिल्लाने के बाद पास में ही मौजूद चकदही गांव के लोगों वहां पहुंचे जिसके बाद डायल 100 और 108 को बुलाया गया। निवास थाना प्रभारी सहित सहायता दल मौके पर मौजूद हैं 

 निवास थाना से शुरूआती जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है दो से तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं खबर लिखे जाने तक बस के नीचे एक व्यक्ति दबा हुआ है जिसे जेसीबी की मदद से निकाला जा रहा है

Leave a Comment

error: Content is protected !!