शादी में नाचती महिला की मौत

जिंदगी तो बेवफा है , एक दिन ठुकराएगी भाग 2

शादी समारोह अपने पूरे शबाब पर चल रहा था मेहमान समारोह का आनंद ले रहे थे एक एक कर स्टेज में आकर नाच गा कर खुशियां बांट रहे थे तभी अचानक ऐसा कुछ हुआ जो सब कुछ बदल दिया खुशियां मातम में बदल जाती है जिसका वीडियो वायरल हो जाता है

मामला सिवनी जिले के बखारी गांव का है यहां पर शादी समारोह चल रहा था समारोह में चार महिलाएं नाच रही थी लगभग बीस सेकेड के बाद तीन महीलाओं स्टेज से उतरती है जबकि चौथी महिला अचानक वहीं गिर जाती है पास में खड़ी तीन और महिलाएं कुछ समझ नहीं पाती है कुछ लोगों गौर करते हैं और स्कीटेज में गिरी महिला को उठाते है अचानक हुए घटना के बाद डाक्टर को बुलाया जाता है डाक्टर जांच के बाद महिला की मौत बता देता है मौत की वजह दिल का दौरा बताया जा रहा है दिहलाने वाली यह घटना शादी समारोह में हो रही केमरा सूटिंग में केद हो जाती है जो अब वायरल हो गई है जिस घर में शादी की रौनक और खुशियां फैली होती है वहां अचानक मातम छा जाता है सब कुछ बेहद तेजी से बदल जाता है

नीचे देखें वीडियो

Leave a Comment

error: Content is protected !!