पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट

आदिवासी जिला मंडला में सनसनीखेज मामला सामने आया है यहां पर शराब के नशे में पत्नी के साथ झगड़ा इतना बढ़ा कि पति को जान गंवानी पड़ गई पहले पति ने पत्नी से मारपीट की उसके बाद पत्नी ने पति के सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया।

शराब से परिवारिक कलह बढ़ा

पूरा मामला मंडला जिले के बिछिया थाना क्षेत्र का है यहां के उमरवाडा गांव में पति व्दारा शराब के नशे में घर पहुंच कर पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया पहले तो दोनों के बीच बहस होती रही और बात गाली गलौज तक पहुंच गई जब पत्नी ने रोका तो उत्तेजना में आकर पति रामकुमार नेटी ने फरसा के दूसरे तरफ के हिस्से डंडे से मारने लगा। जब मृतक बहुत ज्यादा मारने लगा तो आरोपी पत्नी ने उसी हथियार को छुड़ा कर पति के सिर पर दे मारा जिससे मृतक के सिर पर गंभीर चोट आई और वह जमीन पर गिर गया काफी समय तक खून के बहाव के चलते उसकी मौत हो गई।

स्थानिय लोगों को जब घटना की जानकारी लगी तो उन्होंने बिछिया थाना में घटना की जानकारी दी सूचना के बाद पुलिस पर पहुंची ज़हां राजकुमार का शव जमीन पर पड़ा हुआ था पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है मंडला पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा का कहना है कि संभवत सिर से अधिक खून निकलने के चलते ही मौत हुई होगी मामले में अपराध दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!