मंडला में एक और बाघ की मौत, कब रूकेगा मौत का सिलसिला

मध्यप्रदेश में बाघ की मौतों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है पन्ना में फांसी के फंदे में लटके बाघ की कहानी अभी खत्म नही हुई थी कि बालाघाट वन विभाग ने सूचना के आधार पर जबलपुर के सिहोरा से बाघ के खाल के साथ तीन आरोपीयो को दबोचा लिया पूछताछ में मंडला से पांच और आरोपी की गिरफ्तारी की ग ई गिरफ्तारी के बाद पुछताछ हुई और निशानदेही पर अब शेष अवशेष प्राप्त किए गए है बालाघाट वन विभाग के सात सदस्यीय दल मंडला पहुंचा था भनक लगते ही दोआरोपी फरार हो गए हैं

बालाघाट वन विभाग ने आठ आरोपीयों की गिरफ्तारी के बाद उनके निशानदेही पर मोहगांव के गुनेगांव से बाघ के शेष अवशेष बरामद करके कटरा स्थित परिक्षण केंद्र में शव परिक्षण कराया गया परिक्षण के बाद डा संदीप अग्रवाल ने बताया कि बाघ की मौत सभंवत डेढ माह पूर्व करंट लगने से हुई थी बाघ की उम्र आठ साल के आसपास होने की संभावना है मामले में जांच कर रहे अधिकारी यशपाल मेहरा का कहना है कि आरोपीयों ने जंगल से लगे अपने खेत में करंट का जाल बिछाया था जिसके जद में बाघ आ गया 24 दिसंम्बर को सूचना के आधार पर गिरफ्तारियां हुई थी जो कि मंडला जिले के थे जिनके निशानदेही के आधार पर चमर सिंह के खेत से बाघ के शेष अवशेष बरामद कर लिए गए है

मंडला में एक और बाघ की मौत, कब रूकेगा मौत का सिलसिला
बाघ का शेष अवशेष

Leave a Comment

error: Content is protected !!