जब कलेक्टर के सामने महिला जेल प्रहरी रोई जाने क्या है मामला

बुधवार को मंडला में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर के पास पहुंची महिला जेल प्रहरी अपनी स्थिति को बताकर रोने लगी। आमतौर पर जनसुनवाई में अपनी तकलीफों को लेकर आम लोग पहुंचते हैं पर इस बार शासकीय पद में पदस्थ महिला ने अपना दर्द बंया किया।

दरअसल मामला मंडला जेल का है यंहा पर पदस्थ महिला जेल प्रहरी ने कलेक्टर के सामने बताया कि जेल में किस हद तक भृष्टाचार है और उसे भृष्टाचार करने के लिए विवश किया जा रहा है जेल अधीक्षक व्दारा महिला जेल प्रहरी को इस कदर परेशान किया गया है कि महिला कलेक्टर और तमाम अधिकारियों के सामने रोने लगी ऐसा नहीं है कि यह पहला मामला है पहले भी जेल के अंदर मारपीट हुई थी उसके बाद आज आई शिकायत से लगने लगा है कि मंडला जेल में बहुत कुछ गडबड चल रहा है।

महिला जेल प्रहरी का आरोप परेशान कर रहे जेल अधीक्षक

जनसुनवाई में महिला जेल प्रहरी ने लिखित आवेदन के साथ मोबाइल के स्क्रीन शॉट भी सौंपे हैं जेल प्रहरी सुरभि गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जेल में जो राशन आता है व्यापारी से उसका कमीशन लिया जाता है जेल अधीक्षक चाहते थे कि मैं अपने एकाउंट में कमीशन लूं जिसके लिए मैंने मना कर दिया इसलिए उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है अन्य पहरीयो के खाते में कमीशन आया है जिसके स्क्रीन शॉट मेरे पास है इस वजह से परेशान करने के लिए भोपाल में परेड के लिए भेज दिया नो दिन की मेरी सेलरी रोक दी है।

सुरभी गुप्ता का कहना है कि वो निर्वाह शाखा में कार्यरत हैं जिसके कारण उनका संपर्क हमेशा व्यापारीयों से बना रहता है यही वजह है कि जेल अधीक्षक चाहते थे कि कमीशन मेरे खाते मे आए पूरे मामले में जेल अधीक्षक का बयान सामने नहीं आया है वहीं महिला जेल प्रहरी की शिकायत पर जांच टीम गठित कर जांच कराई जाने की बात सामने आई है।

read more

Leave a Comment

error: Content is protected !!