वाट्सएप भी होने लगा हेक केसे बचेंगे

फेसबुक और ट्विटर जैसे सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म हेक करके लोगों को ब्लेक मेल करने या बदनाम करने के मामले आए दिन सामने आते हैं लेकिन अब एक नए मामले ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म वाट्सएप को भी जोड़ दिया है हाल ही में एक खबर से पता चला कि वाट्सएप भी हेक हो सकता है और जिसमें एक पत्रकार ही शिकार बना है। इससे साफ हो गया कि वाट्सएप हेक भी किया जा सकता है । छोटी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है

व्हाट्सएप हेक के शिकार बने लल्लनटाप पत्रकार

लल्लनटाप में कार्य कर रहे पत्रकार साकेत आंनद के साथ यही हुआ है घटना 2 अक्टूबर की बताई जा रही है वाट्सएप हेक होने की बात लल्लनटाप ने वाकायदा वीडियो जारी कर बताया है। पत्रकार साकेत ने वीडियो में बताया कि उनके पास पार्सल देने के लिए एक व्यक्ति आया था उसने एक नंबर दिया जिसे उन्होने लगाया और कुछ देर बाद वाट्स एप से वो अपने आप लाग आऊट हो गए उन्होंने स्क्रीन शाट जारी कर बताया कि कैसे उनके नंबर से लोगों को अलग अलग तरीके के मैसेज भेजे गए थे।

काल फारवर्ड से वाट्सएप हेक किया जा रहा है

पत्रकार साकेत के केस में उन्हें जो नंबर दिया गया था जिसे डायल करने के बाद डायल नंबर पर रिंग तो नहीं गई लेकिन पांच मिनट बाद वाट्सएप लाग आऊट कर दिया पुलिस को उन्होंने तुंरत सूचना दी जिससे पता चला कि जिस नंबर को वो डायल किए थे वो एक कोड था जिससे मोबाइल का काल फारवर्ड हो गया था चूंकि वाट्सएप ओटीपी और फोन से वेरीफाई होता है हेकर ने काल फारवर्ड करके अपने नंबर से काल वेरीफिकेशन कर वाट्स एप लोगिन कर लिया था। उनके व्दारा जो नंबर डायल करवाया गया था वह * 21 फोन नंबर # यही वह कोड हैं जिससे बिना सेटिंग में काल फारवर्ड हो जाता है। एक बार वाट्स में नंबर बदलने के बाद दो चरण में वेरीफिकेशन होने के बाद सात दिनों तक पुराने नंबर को चालू नहीं किया जा सकता है।

डिजिटल आरेस्ट क्या है कैसे बचेंगे

कैसे बचें काल फारवर्ड और वाट्सएप हैकिंग से

  1. आपके मोबाइल में काल फारवर्ड तो नहीं है यह बड़ी आसानी से जान सकते हैं महज एक कोड के जरिए सिर्फ यह डायल करें *#21# , डायल करते ही एक मेसेज स्क्रीन पर दिखने लगा जिससे पता चल जाएगा आपने या किसी और ने मोबाइल में काल फारवर्ड तो नहीं कर दिया है
  2. काल फारवर्ड है तो सिर्फ इस कोड से ##21,*1 से आप काल फारवर्ड को बंद कर सकते हैं
  3. टू-स्टेप वेरिफिकेशन सक्षम करें: यह एक अतिरिक्त सुरक्षा स्तर है। इसे सक्षम करने के लिए, वाट्सएप सेटिंग्स में जाएं, “Account” पर क्लिक करें और फिर “Two-Step Verification” को ऑन करें। इससे आपका अकाउंट सुरक्षित रहेगा।
  4. अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें: संदिग्ध लिंक या अज्ञात स्रोत से आए लिंक पर कभी भी क्लिक न करें। ये लिंक अक्सर फिशिंग अटैक्स या मालवेयर हो सकते हैं।
  5. एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की जानकारी रखें: वाट्सएप के संदेश एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं, लेकिन आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आप उन लोगों के साथ ही बातचीत कर रहे हैं, जिन्हें आप जानते हैं।
  6. संदेशों का बैकअप सुरक्षित रखें: अपने चैट बैकअप को सुरक्षित करने के लिए बैकअप की सुरक्षा सेटिंग्स को मजबूत करें। इसे Google Drive या iCloud में संग्रहीत करने से पहले सुनिश्चित करें कि यह पासवर्ड-प्रोटेक्टेड है।
  7. अनधिकृत ऐप्स से बचें: आधिकारिक ऐप स्टोर (जैसे Google Play या Apple App Store) से ही वाट्सएप डाउनलोड करें। अनधिकृत या थर्ड-पार्टी ऐप्स से बचें, क्योंकि वे खतरनाक हो सकते हैं।
  8. लॉगिन नोटिफिकेशन पर ध्यान दें: अगर आपको किसी नए डिवाइस पर लॉगिन करने का नोटिफिकेशन मिले और वह आपने नहीं किया हो, तो तुरंत अपने अकाउंट को रिव्यू करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!