हजारों मांझीयों ने किया कलेक्ट्रेट का घिराव तीन सूत्रीय मांगों को लेकर उतरे सड़क पर

मध्यप्रदेश मांझी जनजातीय सयुक्त संघर्ष समिति द्वारा मध्यप्रदेश सरकार की दमनकारी नीतियों के विरोध में मण्डला मांझी समाज सड़क पर उतर कर आज कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर मध्यप्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन सोपा है जिसमें मांग की गई है कि मांझी समाज के साथ लगातार कुठाराघात किया गया है समय आ गया है कि सरकार जल्द ही जातीय सूची 12 से हटाकर 29 में शामिल करें मांझी समाज के हजारों के तादाद में महिलाएं और पुरुष मिलकर कलेक्ट्रेट रोड से होते हुए कलेक्टर कार्यालय तक पहुंचे थे उससे पहले एक सभा का आयोजन किया गया था पैसा एक्ट के तहत मछुआ समाज को तालाब का आवंटन की मांग की गई।मछुआ समाज के लोगो ने बताया कि वे आदिवासी समाज से आते है परन्तु मध्यप्रदेस सरकार ने उन्हें पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल कर समाज से धोका किया ।उन्हे आदिवासी समाज मे मिलाया जाए मण्डला में मांझी समाज के द्वारा विशाल सभा के बाद रैली का आयोजन कर जिला कलेक्ट्रेड का घेराव किया गया । मांझी समाज ने चेतावनी देते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अगर उनकी मांगों को नही मानती तो इसका खमियाजा आगामी विधान सभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा इससे पहले मांझी समाज जिले के अलग अलग तहसीलों में भी घेराव कर ज्ञापन सौंप चुका है

हजारों मांझीयों ने किया कलेक्ट्रेट का घिराव तीन सूत्रीय मांगों को लेकर उतरे सड़क पर

Leave a Comment

error: Content is protected !!