खाई में गिरी कार, पीछे से आ रहे वाहन ने मारी टक्कर

मडला जिले के नारायणगंज में बड़ा हादसा सामने आया है यहां पर एक कार पच्चास फिट खाई में जा गिरी है पूरा मामला जबलपुर मंडला नेशनल हाइवे में टिकरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सहजनी गांव और भावल गांव के बीच पड़ने पहाड़ी क्षेत्र का है यहां पर नारायणगंज के मंडल अध्यक्ष मनोज मिश्रा एक कार्यक्रम से अपने घर लौट रहे थे तभी पीछे से एक बुलेरो कार ने जबरदस्त टक्कर मारी जिसके बाद कार पच्चास फिट नीचे खाई में जा गिरी खाई में गिरने के बाद ज़हां कार पूरी तरह नष्ट हो गई है तो कार में सवार मनोज मिश्रा भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं वहीं बुलेरो में बैठी महिला भी घायल हुई हैं टिकरिया थाना प्रभारी एसएल मरकाम ने बताया कि किसी काम से मनोज मिश्रा लोटते वक्त कार को धीमे किये थे तभी पीछे से आ रही गाड़ी की टक्कर लगी और कार खाई में जा गिरी गिरने के बाद मनोज मिश्रा घायल अवस्था में होते हुए भी टिकरिया थाना में फोन कर घटना की सूचना दिए जिसके बाद तुरंत घटना स्थल में पहुंचे और घायल मिश्रा को खाई के ऊपर लाया गया और तुरंत नारायण गंज अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद मेडीकल कॉलेज जबलपुर रिफर कर दिया गया है

Leave a Comment

error: Content is protected !!