सिंगरौली में युवक को बंधक बना पीटा गया

सिर मुंडवाने गए थे ओले पड़ गए ऐसा कुछ मध्यप्रदेश के सिंगरौली में हुआ है यहां घायल को अस्पताल पहुंचाना एक युवक को भारी पड़ गया लोगों ने युवक को बांध कर जमकर पिटाई कर दी सैकड़ों लोग तमाशबीन बने देखते रहे कुछ लोग आए भी तो उन्हें दूर कर दिया गया दरअसल मामला यंहा के बरगांव थाने दादर क्षेत्र में ट्रेक्टर की टक्कर से एक ग्रामीण मर्दन सिंह घायल हो गया था जिसको लेकर ट्रेक्टर मालिक अमित बैस अपनी गाड़ी में लेकर अस्पताल में पहुंचाया और घायल के परिजनों को घटना की सूचना दी अस्पताल में इलाज के दौरान घायल शख्स की मौत हो गई अस्पताल पहुंचे परिजनों ने पहले टेक्टर मालिक को रस्सी से बांधा और जूतों और चप्पलों से जमकर पिटाई शुरू कर दी परिजनों का मानना था कि अमित ने ही जान ली है इस बीच भीड़ जुटने लगी और घटना की वीडियो जैसे ही वायरल होकर पुलिस तक पहुंचा वैसे ही पुलिस घटनास्थल तक पहुंच कर पिट रहे युवक अमित भैंस को बचाया पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों ने गलतफहमी की वजह से पिटाई कर दी फिलहाल पुलिस ने युवक को पीटने वालों पर भी मामला दर्ज कर दिया है

Leave a Comment

error: Content is protected !!