कचरा वाहन में शव रखा गया, अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियों का घंटों करते रहे इंतजार

शुक्रवार को सीधी जिले में हदृय विदारक हादसे में पंद्रह लोगों की मौत हो गई जो सीधी जिले के ही रहने वाले ही थे बसें अधिक मौतें चोभरा दिग्विजय सिंह गांव में हुई है यहां पर आज एक साथ आठ शवों का अंतिम संस्कार किया गया पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था तो दूसरी प्रशासन ने एक और घृणित कार्य कर दिया जिसे सुनकर कर हर कोई धिक्कार रहा है प्रशासन ने नगर परिषद में कचरा ढोने वाले ट्रेक्टर में शवों को रख कर ले जा रहा था तभी स्थानीय लोगों की नजर पड़ी उन्होंने इसका जमकर विरोध किया आनन फानन में दूसरे वाहन का इंतजाम किया गया लापरवाही यही नहीं रूकी अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियों की कमी हो गई परिजन घंटों इंतजार करते रहे जिसका वीडियो स्टेट प्रेस क्लब फेसबुक पेज पर डाला गया है मामला सीधी जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर नगर परिषद रामपुर का है यहां पर प्रशासन ने इंसानियत को शर्मशार करने वाली हरकत कर दी जिसे देखकर कोई भी विफर पड़ेगा दरअसल रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के चोभरा दिग्विजय सिंह गांव में एक साथ आठ लोगों का अंतिम संस्कार होना था शुक्रवार को हुए हादसे में इस गांव के आठ लोग काल के गाल में समा गए थे पहले तो शव सौंपने के लिए कचरा ले जाने वाले ट्रेक्टर का सहारा लिया गया संवेदनहीनता की पराकाष्ठा तब और बढ़ी जब शवों का अंतिम संस्कार के लिए सोन नदी के किनारे परिजन और गांव के लोग लकड़ियों का घंटों इंतजार करते रहे जबकि पहले ही लकड़ियों का इंतजाम कर देना चाहिए था एक ही स्थान पर आठ शवों का अंतिम संस्कार होना था चार शवों के लिए ही लकड़ियां पहुंची थी घटना में 15 लोगों की मौत हुई है पांच शवों की पहचान नहीं हो पाई है

Leave a Comment

error: Content is protected !!