शव हुआ गायब दो दिन पहले पुलिस ने दफनाया था

एक महिला की मौत ट्रेन से कटने से हुई थी जीआरपी पुलिस की जांच के बाद भी महिला के परिजनो का कोई सुराग नहीं लगा था जीआरपी ने शव को अज्ञात मानकर दफना दिया दो दिन बाद मृतक महिला के परिवार के लोग जीआरपी थाने पहुंच गए और मृतिका का शव मांगने लगे, प्रशासन के साथ दफनाने वाले जगह पहुंचे तो वहां से शव गायब था प्रशासन में हड़कंप मच गया कि आखिर शव कहा गया जबकि परिजनों ने शव को फेंकने का आरोप लगाया है पूरा मामला रीवा जिले का है यहां डभौरा रेलवे स्टेशन में एक महिला शव मिला था शव देखकर प्रतीत हुआ कि ट्रेन से कटकर महिला की मौत हुई है जीआरपी और स्थानीय प्रशासन ने इस अज्ञात महिला के विषय में जानकारी एकत्रित करने की कोशिश की जब कोई सुराग नहीं लगा तो दफना दिया गया , दो दिन बाद अचानक कुछ लोग उमरिया जिले से पहुंचे उन्होंने उक्त मृतक महिला का अपने आप को परिजन बताया और मृतिका के कपड़े और फोटो से पहचान किया कि महिला उनके परिवार की है उसका नाम कविता वाधवानी है

मृतिका के चाचा संदीप वाधवा ने बताया कि कविता 16 दिसंबर से उमरिया से अचानक गायब हो गई थी जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई थी 22 दिसम्बर को मित्र का फोन आया कि यहां अखबार में महिला की जानकारी छपी है आकर पता करें उसके बाद रीवा आकर जीआरपी से संपर्क किया तब पता चला कि यह कविता है , पहचान होने के बाद परिजनों ने शव की सुपुर्दगी का आवेदन त्यौहार एसडीएम को दिया था जिसके बाद प्रशासन के साथ मौके पर पहुंच कर शव निकाला जाने लगा जिस स्थान को चिन्हित किया गया था वहां शव नहीं मिला मृतिका के परिजनों ने आरोप लगाया कि ज़हां पर दफनाने की बात किया जा रहा है वह स्थल कब्रगाह है वहां पर कोई गड्ढा नहीं था इससे लगता है कि शव को दफनाया नही गया था बल्कि एक दर्रे में फेका गया था दर्रे के पास कुछ हड्डियां मिली है आखिर दो दिन में शव केसे हड्डी बन गया पूरे मामले में जवाब तहसीलदार चंद्रमणि ने माना है कि शव नहीं मिला है जांच की जा रही है

शव हुआ गायब दो दिन पहले पुलिस ने दफनाया था
शव की तलाश

Leave a Comment

error: Content is protected !!