छटी पत्नी ने सुला दिया मौत के आगोश में

मध्यप्रदेश के रतलाम में एक चौंकाने मामला सामने आया है यहां एक शख्स को उसकी छटी पत्नी ने राड से मारकर हत्या कर दी और पुलिस को दुर्घटना की जानकारी दी शव के परिक्षण के बाद पुलिस ने पाया कि मृतक के शरीर के चोट दुर्घटना वाले नहीं बल्कि किसी अन्य वजह से है पूछताछ और अन्य सबूत के आधार पर पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है

मामला रतलाम जिले का है यहां के सीमलापाडा में 27 दिसंबर को संतोष बाई ने पुलिस को सूचना दी कि रात्रि में उसका पति प्रवेश घायल अवस्था में आया था और कमरे में सो गया सुबह जब चाय देने को वंहा पंहुची तो देखा कि उसकी मौत हो चुकी थी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार ने बताया कि मामले की जांच में लगा कि प्रवेश के सिर और अन्य जगह जो चोट है वह दुर्घटना से नहीं आ सकते लिहाजा सूक्ष्मता से जांच की गई तो पता चला कि मृतक प्रवेश शराब का आदि था

आय दिन उसका और उसकी पत्नी का विवाद होता रहता था 27 की दरमियानी रात में भी मृतक शराब पीकर आया था उसका पत्नी से विवाद हुआ था मृतक ने पत्नी को लोहे की राड से मारा था बाद में पत्नी संतोष बाई ने राड को छुड़ाकर पति को मारना शुरू कर दिया जिसके बाद उसकी मौत हो गई घटना के वक्त उनके चार बच्चे और साला वहीं थे जिसे मृतक ने घर से बाहर निकल दिया था पति के मौत के बाद संतोष बाई ने पूरे मामले को दुर्घटना का रूप देना चाह रही थी थाना प्रभारी दीपक मंडलोई के अनुसार आदिवासी समाज में नातरे की प्रथा के चलते संतोष बाई प्रमेश की 6 टी पत्नी थी दरअसल, नातरा प्रथा राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश के इलाकों में प्रचलित है, जिसमें विधवा या पति द्वारा छोड़ी गई महिला के पुनर्विवाह की प्रथा है. एक जगह विवाह तय होने के कारण लड़की अगर दूसरे से विवाह करती है तो उसे ‘नातरा प्रथा’ कहते हैं.

छटी पत्नी ने सुला दिया मौत के आगोश में
आरोपी संतोष बाई और मृतक प्रवेश

Leave a Comment

error: Content is protected !!