शौर्य दिवस : शहीद परिवार को सम्मान

आज पूरे भारत में शौर्य दिवस मनाया गया हर साल 9 अप्रैल को केंद्रीय रिजर्व पुलिस अपना शौर्य दिवस मनाती है मंडला में भी तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस 148वी वाहिनी ने शौर्य दिवस मनाते हुए शहीद सिपाही के परिजनों का स्वागत कर अदम्य साहस दिखाने वाले शहीदों को नमन किया गया और शहीद सिपाही के नाम पर परिसर में नर्सरी का उद्घाटन किया गया।

पाकिस्तानी सैनिकों के दांत किए थे खट्टे

मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला मंडला में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस की 148 वी वाहिनी ने रविवार को शौर्य दिवस मनाया इस मौके पर शहीद सिपाही हल्कू राम परते के परिजनों को भी आमंत्रित किया गया था। शहीद हल्कू राम के नाम से स्मृति नसर्री का उद्घाटन किया गया इस मौके पर विविध आयोजन भी किए गए बता दें कि 9 अप्रैल 1965 को पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया था। सरदार पोस्ट रण कच्छ भुज में केंद्रीय रिजर्व पुलिस की दो कंपनी लगभग 240 जवान थे और पाकिस्तान सेना के लगभग 3500 जवानों ने हमला किया था इस बड़े हमलें को भारतीय केंद्रीय रिजर्व पुलिस ने अपने शौर्य से न सिर्फ नाकाम किया था बल्कि पाकिस्तान के चौंतीस से ज्यादा सैनिकों को मार गिराया था।जिसमें सीआरपीएफ के 6 जवानों ने शहादत देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे तभी से केंद्रीय रिजर्व पुलिस 9 अप्रैल को अपने शहीद जवानों के लिए शौर्य दिवस मनाती हैं इस अवसर पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस के तमाम अधिकारी गण एवं शहीद सिपाही के परिजन मौजूद रहे

Leave a Comment

error: Content is protected !!